जयपुर. देशभर में छाए 'कोरोना' के कहर के बीच प्रदेश के राजनेताओं की परेशानी भी बढ़ गई है. खासतौर पर तब जब कुछ ही दिनों बाद प्रदेश में 3 नगर निगमों के बड़े चुनाव होने हैं. भाजपा और कांग्रेस में टिकट चाहने वाले कार्यकर्ता लगातार टिकट के लिए पार्टी के बड़े नेताओं के घर चक्कर काट रहे हैं. वहीं, पार्टी के स्तर पर निगम चुनाव को लेकर बैठक और सभाओं का दौर भी शुरू हो चुका है, जिससे 'कोरोना' का संक्रमण फैलने की संभावनाएं अधिक बढ़ गई है.
पढ़ेंः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह तैयार: ओम बिरला
भाजपा नेताओं के निवास पर भी उमड़ रही भीड़...
केवल कांग्रेस नेताओं के यहां ही नहीं बल्कि भाजपा नेताओं के निवास पर भी कुछ ऐसी ही कार्यकर्ता और टिकट चाहने वालों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधि को रोना के प्रति थोड़े बेफिक्र नजर आए. यही कारण है, की भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने तो अपने विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड स्तर पर बैठक के लेना भी शुरू कर दी. अब इन बैठकों में सौ से डेढ़ सौ आदमी जुट रहे हैं, जिन्हें कालीचरण सराफ भी संबोधित कर रहे हैं. वह भी बिना किसी एतिहात बरते. सराफ के अनुसार मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस से कोई संदिग्ध है कि नहीं ऐसे में यहां बैठक और सभाओं को संबोधित करने से कोई खतरा नहीं.
दरअसल कोरोना के कहर को देखते हुए नगर निगम चुनाव आगे बढ़ाने की अपील तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी कर चुके हैं, लेकिन पार्टी से जुड़े नेता अपने क्षेत्र में निगम चुनाव फतेह कराने के लिए बैठकों में जुट गए हैं. इसी में कोरोना के खतरे कुछ जानते और समझने के बावजूद राजनेता वह एतिहात नहीं बरत रहे जिसकी दरकार इस समय देश को है.