जयपुर. बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव के पायलट कैंप पर गद्दार होने के आरोपों पर पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने कहा की गद्दार होने के आरोप हम पर इसलिए लगाए जा रहे हैं ताकि जो मुद्दे हम उठा रहे हैं उन मुद्दों से हमें भटका दिया जाए.
सचिन पायलट से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुचे वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि 2 दिन से हमें मुद्दों से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हम अपने मुद्दों से नहीं भटकेंगे. उन्होंने कहा कि एससी, एसटी, माइनॉरिटी और जिनके वोट से सरकार बनी है उनके मुद्दों को हम उठाते रहेंगे.
सोलंकी ने कहा कि हम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बात कर रहे हैं जिनके बल पर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीता. अब गद्दार जैसे आरोप ऐसे लोग लगा रहे हैं जो खुद अपने आप में कितने बड़े साहूकार हैं यह जनता जानती है. उन्होंने कहा कि एससी के बच्चे अपनी मांग को लेकर आज भी गवर्नर हाउस गए थे और इच्छा मृत्यु मांगने की स्थिति में आ गए हैं.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली दरबार से जयपुर लौटे पायलट...गहलोत समर्थक विधायक संदीप यादव पर बरसे इंद्राज गुर्जर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कलयुग के भगवान की संज्ञा देते हुए वेद सोलंकी ने कहा कि जब मुझसे बार-बार पूछा जाता है कि अगर आपकी बातें नहीं मानी जाएंगी तो क्या करेंगे? तो मैंने पहले भी कहा था कि जैसे हम मंदिर में पूजा करने जाते हैं चाहें भगवान सुनें या ना सुनें, इसी तरीके से हम कलयुग के भगवान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास अपनी मांग लेकर तब तक पूजा पाठ करने जाएंगे जब तक की कलयुग के भगवान अशोक गहलोत प्रसन्न नहीं होंगे, लेकिन अगर हम नास्तिक हो जाएंगे तो उसके बाद पूजा पाठ भी बंद कर देंगे.