जयपुर. पूरे देश में रविवार को जनता कर्फ्यू है. प्रधानमंत्री की अपील पर जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे जनता ने कर्मवीरों का सम्मान और अभिनंदन किया. अभिनंदन का तरीका सबका अलग-अलग था.
बता दें कि घर से बाहर कोई नहीं निकला, लेकिन अपने घरों की छतों और बालकनी में आकर आम जनता ने ताली बजाकर या म्यूजिक चलाकर कर्मवीरों का स्वागत किया. जो इस वैश्विक महामारी के संकट में भी देश की सेवा में जुटे हैं.
पढ़ें- जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा अभियान जारी, राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, देखिए जयपुर के ताजा हालात
ईटीवी भारत ने जयपुर में जनता के बीच पहुंचकर इस नजारे को कैद किया और लोगों से जाना की प्रधानमंत्री की अपील का उन पर कितना प्रभाव हुआ है. साथ ही यह भी जाना कि क्या वो कोरोना वायरस की महामारी से हो रही जंग में कोरोना को हराने के लिए तैयार हैं.
ईटीवी भारत ने कुछ ऐसे ही लोगों से बात की जो सरकार के हर सकारात्मक कदम उनके साथ दिखे. इन लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी को बचाव के जरिए ही रोका जा सकता है और जो दिशा निर्देश सरकार की ओर से मिल रहे हैं, वे सामूहिक रूप से उसका पालन भी करेंगे.