जयपुर. प्रदेश में पिछले 5 दिनों में भारी बारिश से आंकड़ा सामान्य से अधिक पहुंच गया है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. वहीं पानी में डूबने से सीकर में 5, जयपुर में 3, भीलवाड़ा, पाली, जोधपुर, बारां और बूंदी में 1-1 युवक की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग लापता है. प्रदेश में सर्वाधिक 10 इंच बारिश बूंदी में दर्ज की गई है. वहीं कोटा में 6 इंच बारिश हुई है. भारी बारिश से दोनों जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. वहां कई बस्तियां जलमग्न हो गई है. चाकसू में तीन तालाब टूटने से आसपास के इलाकों में पानी भर गया है.
प्रदेश में भारी बारिश के बीच आपदा प्रबंधन टीम पूरी तरीके से सक्रिय है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में लगी हुई है. जिन इलाकों में पानी भरा हुआ है. वहां आपदा प्रबंधन टीमें मुस्तैदी से काम में जुटी है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने भी आपदा प्रबंधन टीम को बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए थे. आपदा प्रबंधन विभाग की ज्वाइंट सेक्रेटरी कल्पना अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में भारी बारिश के बीच अब तक कुल 13 लोगों की मौत हुई है. जिन्हें आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से चार-चार लाख रुपए मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
कल्पना अग्रवाल ने बताया कि जिन इलाकों में ज्यादा बारिश से पानी भरा गया है. वहां पर आपदा प्रबंधन की टीमें मुस्तैदी से काम पर लगी हुई है. कल्पना अग्रवाल ने बताया कि मौसम विभाग ने अगस्त के पहले सप्ताह तक भारी बारिश की चेतावनी है. वहीं 30 जुलाई को डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और पाली में भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारां, झालावाड़ में भी तेज बारिश का अनुमान है. ऐसे में एतिहातन आपदा प्रबंधन की टीमों को तैनात कर दिया गया है. चाकसू में 3 और बस्सी में 1 तालाब टूटने से कई इलाकों में पानी भर गया है.