जयपुर: पहला मामला प्रताप नगर थाने (Pratap nagar) में दर्ज किया गया है. चोरी को लेकर ओम विहार, रविंद्र नगर जगतपुरा निवासी विजय सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के मुताबिक पीड़ित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने परिवार सहित शहर से बाहर गया हुआ था और पीछे से मकान सूना देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- कैश कलेक्शन करने जा रहे युवक से बंदूक के बल पर 7 लाख की लूट
चोर मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और कमरे में अलमारी का लॉक तोड़ 4 लाख रुपए नकद व लाखों के जेवरात चुराकर ले गए. पीड़ित अब वापस अपने घर लौटा तो मकान के ताले टूटे व सामान बिखरा देख वारदात का पता चला.
वहीं चोरी का दूसरा मामला करधनी (Kardhani) थाने में दर्ज किया गया है. जहां चोरी के संबंध में विनायक विहार बालाजी नगर निवासी गोविंद सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में बताया है कि परिवादी अपने परिवार सहित मकान को लॉक कर गांव गया हुआ था. जब वापस लौटा तो मकान के ताले टूटे व सामान बिखरा हुआ मिला. चोरों ने मकान के सभी कमरों के लॉक तोड़कर अलमारी में रखे लाखों के जेवरात और नकदी चुरा ली. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है.
घर सूना छोड़कर जाने से पहले उठाएं यह कदम
यदि कई दिनों के लिए घर लॉक करके शहर से बाहर जा रहे हैं तो इसकी सूचना संबंधित बीट कांस्टेबल और थाने को देकर जाएं. इस दौरान अखबार वाले को घर पर अखबार डालने से मना करके जाएं क्योंकि घर के पोर्च में कई दिनों के अखबार इकट्ठा देखकर चोर घर के बंद होने का अंदाजा लगा कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देते हैं. घर के सभी मेन डोर पर सेंट्रल लॉकिंग का इस्तेमाल करें और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग करें.
आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को अपने बाहर जाने की जानकारी देकर जाएं. किसी निकट परिचित या मिलने वाले को दिन में एक बार घर के लॉक जांचने के लिए कह कर जाएं. कई दिनों के लिए घर से बाहर जाने पर नकदी, जेवरात व अन्य कीमती समान बैंक लॉकर या सेफ में रखकर जाएं.