जयपुर. राजधानी में वाहन चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और वाहन चोर एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं बदमाशों की तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद होने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा पा रही है. राजधानी के बरकत नगर क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, जिसके चलते आम नागरिकों में भी पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
राजधानी में वाहन चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चले हैं कि वह अब दिनदहाड़े सरेराह घर के बाहर खड़ी बाइक को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में बरकत नगर से वाहन चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक बाइक को मास्टर-की के जरिए लॉक खोल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों की तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें दो बदमाश एक गली में रेकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Special: सरकार के 260 कर्मचारी ही डकार गए गरीबों का निवाला, अब होगी वसूली
उसके बाद एक बदमाश उस बाइक के आसपास मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है, जिस बाइक को चुराया गया है. बदमाश द्वारा पहले यह तस्दीक की जाती है कि कोई उसे देख तो नहीं रहा और उसके बाद फिर वह बाइक पर बैठकर मास्टर-की से उसका लॉक खोलकर बाइक स्टार्ट कर वहां से फरार हो जाता है. बीते दिनों में वाहन चोरी की अनेक वारदातें इलाके में घटित हो चुकी है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं जुटा पा रही है.