ETV Bharat / city

जयपुर: वाहन चोरों ने चुराई घर के बाहर खड़ी बाइक, पूरी घटना CCTV में कैद

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:52 PM IST

राजधानी में वाहन चोरों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. वाहन चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, बदमाशों की तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद होने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पा रही है.

jaipur police, thieves stolen bike, cctv footage
वाहन चोरों ने चुराई घर के बाहर खड़ी बाइक

जयपुर. राजधानी में वाहन चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और वाहन चोर एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं बदमाशों की तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद होने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा पा रही है. राजधानी के बरकत नगर क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, जिसके चलते आम नागरिकों में भी पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

वाहन चोरों ने चुराई घर के बाहर खड़ी बाइक

राजधानी में वाहन चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चले हैं कि वह अब दिनदहाड़े सरेराह घर के बाहर खड़ी बाइक को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में बरकत नगर से वाहन चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक बाइक को मास्टर-की के जरिए लॉक खोल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों की तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें दो बदमाश एक गली में रेकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Special: सरकार के 260 कर्मचारी ही डकार गए गरीबों का निवाला, अब होगी वसूली

उसके बाद एक बदमाश उस बाइक के आसपास मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है, जिस बाइक को चुराया गया है. बदमाश द्वारा पहले यह तस्दीक की जाती है कि कोई उसे देख तो नहीं रहा और उसके बाद फिर वह बाइक पर बैठकर मास्टर-की से उसका लॉक खोलकर बाइक स्टार्ट कर वहां से फरार हो जाता है. बीते दिनों में वाहन चोरी की अनेक वारदातें इलाके में घटित हो चुकी है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं जुटा पा रही है.

जयपुर. राजधानी में वाहन चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और वाहन चोर एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं बदमाशों की तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद होने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा पा रही है. राजधानी के बरकत नगर क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, जिसके चलते आम नागरिकों में भी पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

वाहन चोरों ने चुराई घर के बाहर खड़ी बाइक

राजधानी में वाहन चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चले हैं कि वह अब दिनदहाड़े सरेराह घर के बाहर खड़ी बाइक को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में बरकत नगर से वाहन चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक बाइक को मास्टर-की के जरिए लॉक खोल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों की तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें दो बदमाश एक गली में रेकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Special: सरकार के 260 कर्मचारी ही डकार गए गरीबों का निवाला, अब होगी वसूली

उसके बाद एक बदमाश उस बाइक के आसपास मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है, जिस बाइक को चुराया गया है. बदमाश द्वारा पहले यह तस्दीक की जाती है कि कोई उसे देख तो नहीं रहा और उसके बाद फिर वह बाइक पर बैठकर मास्टर-की से उसका लॉक खोलकर बाइक स्टार्ट कर वहां से फरार हो जाता है. बीते दिनों में वाहन चोरी की अनेक वारदातें इलाके में घटित हो चुकी है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं जुटा पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.