ETV Bharat / city

सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात और नगदी की चोरी

जयपुर में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए घर से करीब 11 किलो चांदी और 25 ग्राम सोना चुरा लिया. जहां चोरी के संबंध में वैष्णव नगर निवासी सुरेंद्र कुमार सोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है.

जयपुर में सूने मकान से चोरी, Theft from a listened house in Jaipur
जयपुर में सूने मकान से चोरी
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 12:39 PM IST

जयपुर. शहर के रागनी कर्णी विहार थाना इलाके में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए जेवरात और नगदी चुरा ली. चोरों की ओर से एक ज्वेलर के घर को निशाना बनाते हुए घर से करीब 11 किलो चांदी और 25 ग्राम सोना चुराया गया. इसके साथ ही 50 हजार रुपए की नगदी भी चुराई गई. चोरी के संबंध में वैष्णव नगर निवासी सुरेंद्र कुमार सोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है.

पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी महाराणा प्रताप मार्केट में ज्वेलरी की दुकान है और रोजाना दुकान से घर लौटते वक्त वो ज्वेलरी का बैग घर ले आते हैं. 2 दिन पहले ज्वेलरी का बैग घर ले आने के बाद वह अपने एक परिचित की शादी में शामिल होने जयपुर से बाहर चले गए.

इस दौरान मकान सूना देख चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए ज्वेलरी का बैग और नगदी चुरा ली. पीड़ित के एक रिश्तेदार ने उन्हें फोन कर मकान के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा होने की सूचना दी. जिस पर पीड़ित ने जयपुर पहुंच मकान को संभाला और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की जांच में जुट गई है.

ऐड्रेस अपडेट करने का झांसा दे ठगी

करधनी थाना इलाके में साइबर ठगों की ओर से एक व्यक्ति को कुरियर कंपनी का प्रतिनिधि बनकर फोन करने और नया एड्रेस अपडेट करने का झांसा देकर खाते से 42 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन करने का मामला सामने आया है. ठगी के इस संबंध में गहलोत नगर निवासी राधा शरण शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उन्होंने कुछ सामान कुरियर के जरिए मंगाया था जोकि उन्हें प्राप्त नहीं हुआ.

पढ़ें- कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video

कुछ दिनों बाद उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को कुरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताया और नया एड्रेस अपडेट करने का झांसा देकर 10 रुपए फीस अदा करने को कहा. इसके बाद राधा शरण शर्मा ने अपने खाते से संबंधित जानकारी फोन करने वाले व्यक्ति के साथ साझा कर दी और उसके बाद उनके खाते से 42 हजार रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हो गया. फिलहाल पुलिस फोन नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर साइबर ठग की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

जयपुर. शहर के रागनी कर्णी विहार थाना इलाके में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए जेवरात और नगदी चुरा ली. चोरों की ओर से एक ज्वेलर के घर को निशाना बनाते हुए घर से करीब 11 किलो चांदी और 25 ग्राम सोना चुराया गया. इसके साथ ही 50 हजार रुपए की नगदी भी चुराई गई. चोरी के संबंध में वैष्णव नगर निवासी सुरेंद्र कुमार सोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है.

पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी महाराणा प्रताप मार्केट में ज्वेलरी की दुकान है और रोजाना दुकान से घर लौटते वक्त वो ज्वेलरी का बैग घर ले आते हैं. 2 दिन पहले ज्वेलरी का बैग घर ले आने के बाद वह अपने एक परिचित की शादी में शामिल होने जयपुर से बाहर चले गए.

इस दौरान मकान सूना देख चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए ज्वेलरी का बैग और नगदी चुरा ली. पीड़ित के एक रिश्तेदार ने उन्हें फोन कर मकान के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा होने की सूचना दी. जिस पर पीड़ित ने जयपुर पहुंच मकान को संभाला और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की जांच में जुट गई है.

ऐड्रेस अपडेट करने का झांसा दे ठगी

करधनी थाना इलाके में साइबर ठगों की ओर से एक व्यक्ति को कुरियर कंपनी का प्रतिनिधि बनकर फोन करने और नया एड्रेस अपडेट करने का झांसा देकर खाते से 42 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन करने का मामला सामने आया है. ठगी के इस संबंध में गहलोत नगर निवासी राधा शरण शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उन्होंने कुछ सामान कुरियर के जरिए मंगाया था जोकि उन्हें प्राप्त नहीं हुआ.

पढ़ें- कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video

कुछ दिनों बाद उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को कुरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताया और नया एड्रेस अपडेट करने का झांसा देकर 10 रुपए फीस अदा करने को कहा. इसके बाद राधा शरण शर्मा ने अपने खाते से संबंधित जानकारी फोन करने वाले व्यक्ति के साथ साझा कर दी और उसके बाद उनके खाते से 42 हजार रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हो गया. फिलहाल पुलिस फोन नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर साइबर ठग की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.