ETV Bharat / city

जयपुर: 67 सेशन साइट्स पर फ्रंट लाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों का होगा वैक्सीनेशन - Jaipur News

जयपुर में कोविड-19 वैक्सीन का पहुंचना लगातार जारी है. बुधवार को एक लाख 77 हजार 340 वैक्सीन जयपुर पहुंची. बता दें कि गुरुवार को भी 1 लाख 31 हजार वैक्सीन पहुंचेगी. गुरुवार को 67 अलग-अलग सेशन साइट्स पर फ्रंट लाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

Rajasthan News,  Jaipur News
67 सेशन साइट्स पर होगा वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:39 AM IST

जयपुर. जिले में गुरुवार को 67 अलग-अलग सेशन साइट्स पर फ्रंट लाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. एक लाख 77 हजार 340 कोरोना वैक्सीन बुधवार को जयपुर पहुंची. बता दें कि गुरुवार को भी 1 लाख 31 हजार कोरोना वैक्सीन पहुंचेगी.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सीएचसी जमवारामगढ़ में एक सेशन साइट, बनीपार्क अस्पताल में एक सेशन साइट, बीडीएम कोटपूतली अस्पताल में एक सेशन साइट, यूसीएचसी झोटवाड़ा में एक, एमसीडब्लूसी बनीपार्क में दो, सीएचसी आमेर में एक, सीएचसी जालसू में एक, खण्ड गोविन्दगढ़ में सीएचसी चौंमू में एक, सीएचसी शाहपुरा में एक, सीएचसी विराटनगर में एक सेशन साइट पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.

पढ़ें- बजट सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की बातें बेबुनियाद, राजनीतिक नियुक्तियां 15 फरवरी के बाद : माकन

इसके अलावा एसएमएस मेडिकल अस्पताल में 8 सेशन साइट, एसएमएस मेडिकल काॅलेज में 6, जे. के. लोन अस्पताल में एक, महिला अस्पताल में एक, जनाना अस्पताल में एक, सेटेलाइट अस्पताल सेठी काॅलोनी में एक, गणगौरी अस्पताल में एक, टीबी अस्पताल में एक, हरिबक्स कांवटिया अस्पताल में एक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा में एक, आरयूएचएस डेन्टल में एक, मोबाइल सर्जिकल यूनिट में एक सेशन साइट पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

चौमू में बराला अस्पताल में एक, सिद्वि विनायक अस्पताल में एक, एसएसएमजी अस्पताल में एक, आरके मेमोरियल में एक, शाहपुरा में रजनीश अस्पताल में एक, कोटपूतली में संजीवनी अस्पताल में एक, निम्स मेडिकल काॅलेज में तीन, आमेर में महाराजा विनायक अस्पताल में एक, मैक्सवेल अस्पताल में एक, मणिपाल अस्पताल में एक, शैलबी अस्पताल में एक, सीकेएस अस्पताल में एक, जयपुर अस्पताल में एक, चिरायू अस्पातल में एक, एसआर कल्ला अस्पातल में एक, सूर्या अस्पताल में एक, झोटवाड़ा में मोनिका अस्पताल में एक और हार्ट एण्ड जनरल अस्पताल में एक सेशन साइट पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

इसी तरह एसडीएमएच अस्पताल में एक, सीएचसी गोविन्दगढ़ में एक, सीएचसी कालाडेरा में एक, सीएचसी खेजरोली में एक, सीएचसी सामोद में एक, खण्ड जमवारामगढ़ में सीएचसी आंधी में एक, सीएचसी भानपुर कलां में एक, सीएचसी नायला में एक, खण्ड झोटवाडा मेें सीएचसी जयसिंहपुरा खोर में एक, खण्ड कोटपूतली में सीएचसी नारेडा में एक, खण्ड शाहपुरा में सीएचसी अमरसर में एक, सीएचसी मनोहरपुर में एक, खण्ड विराटनगर में सीएचसी मेड में एक, सीएचसी पावटा में एक सेशन साईट पर स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

सीएमएचओ प्रथम को लगा कोरोना वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डाॅ. नरोत्तम शर्मा ने कोविड-19 की पहली डोज लगवाई. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है और सभी को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना चाहिए. जिले में कोरोना वैक्सीन अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त हैल्थ वर्कर व फ्रन्ट लाईन वर्कर के पास मैसेज आते ही अपना टीकाकरण करवाएं ताकि कोविड 19 वायरस को खत्म किया जा सके और हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो सके.

जयपुर. जिले में गुरुवार को 67 अलग-अलग सेशन साइट्स पर फ्रंट लाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. एक लाख 77 हजार 340 कोरोना वैक्सीन बुधवार को जयपुर पहुंची. बता दें कि गुरुवार को भी 1 लाख 31 हजार कोरोना वैक्सीन पहुंचेगी.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सीएचसी जमवारामगढ़ में एक सेशन साइट, बनीपार्क अस्पताल में एक सेशन साइट, बीडीएम कोटपूतली अस्पताल में एक सेशन साइट, यूसीएचसी झोटवाड़ा में एक, एमसीडब्लूसी बनीपार्क में दो, सीएचसी आमेर में एक, सीएचसी जालसू में एक, खण्ड गोविन्दगढ़ में सीएचसी चौंमू में एक, सीएचसी शाहपुरा में एक, सीएचसी विराटनगर में एक सेशन साइट पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.

पढ़ें- बजट सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की बातें बेबुनियाद, राजनीतिक नियुक्तियां 15 फरवरी के बाद : माकन

इसके अलावा एसएमएस मेडिकल अस्पताल में 8 सेशन साइट, एसएमएस मेडिकल काॅलेज में 6, जे. के. लोन अस्पताल में एक, महिला अस्पताल में एक, जनाना अस्पताल में एक, सेटेलाइट अस्पताल सेठी काॅलोनी में एक, गणगौरी अस्पताल में एक, टीबी अस्पताल में एक, हरिबक्स कांवटिया अस्पताल में एक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा में एक, आरयूएचएस डेन्टल में एक, मोबाइल सर्जिकल यूनिट में एक सेशन साइट पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

चौमू में बराला अस्पताल में एक, सिद्वि विनायक अस्पताल में एक, एसएसएमजी अस्पताल में एक, आरके मेमोरियल में एक, शाहपुरा में रजनीश अस्पताल में एक, कोटपूतली में संजीवनी अस्पताल में एक, निम्स मेडिकल काॅलेज में तीन, आमेर में महाराजा विनायक अस्पताल में एक, मैक्सवेल अस्पताल में एक, मणिपाल अस्पताल में एक, शैलबी अस्पताल में एक, सीकेएस अस्पताल में एक, जयपुर अस्पताल में एक, चिरायू अस्पातल में एक, एसआर कल्ला अस्पातल में एक, सूर्या अस्पताल में एक, झोटवाड़ा में मोनिका अस्पताल में एक और हार्ट एण्ड जनरल अस्पताल में एक सेशन साइट पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

इसी तरह एसडीएमएच अस्पताल में एक, सीएचसी गोविन्दगढ़ में एक, सीएचसी कालाडेरा में एक, सीएचसी खेजरोली में एक, सीएचसी सामोद में एक, खण्ड जमवारामगढ़ में सीएचसी आंधी में एक, सीएचसी भानपुर कलां में एक, सीएचसी नायला में एक, खण्ड झोटवाडा मेें सीएचसी जयसिंहपुरा खोर में एक, खण्ड कोटपूतली में सीएचसी नारेडा में एक, खण्ड शाहपुरा में सीएचसी अमरसर में एक, सीएचसी मनोहरपुर में एक, खण्ड विराटनगर में सीएचसी मेड में एक, सीएचसी पावटा में एक सेशन साईट पर स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

सीएमएचओ प्रथम को लगा कोरोना वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डाॅ. नरोत्तम शर्मा ने कोविड-19 की पहली डोज लगवाई. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है और सभी को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना चाहिए. जिले में कोरोना वैक्सीन अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त हैल्थ वर्कर व फ्रन्ट लाईन वर्कर के पास मैसेज आते ही अपना टीकाकरण करवाएं ताकि कोविड 19 वायरस को खत्म किया जा सके और हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.