जयपुर. राजस्थान में शिक्षक ग्रेड-3 के तबादलों की मांग लंबे समय से की जा रही थी. शिक्षक संगठन (teachers organization) लगातार यह मांग उठा रहे थे. स्वाधीनता दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले शुरू करने की घोषणा की है.
इससे पहले 14 अगस्त को ही करीब पांच हजार शिक्षक ग्रेड-2 के तबादले किए गए थे. शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले की मांग लंबे समय से की जा रही थी. शिक्षक संगठन लगातार यह मांग उठा रहे थे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) ने रविवार को ट्वीट (Tweet) कर शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले शुरू करने की जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा कि शिक्षक ग्रेड-2 के करीब पांच हजार शिक्षकों के तबादले करने के बाद शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले करने का निर्णय लिया गया है. आगामी 18 से 25 जून तक स्थानांतरण आवेदन ऑनलाइन (transfer application online) आमंत्रित किए जाएंगे. मीडिया में जारी बयान में डोटासरा ने कहा कि कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से इस बारे में बात हुई थी.
उनका कहना है कि शिक्षक ग्रेड-3 के तबादलों की काफी डिमांड है. इसलिए इनके तबादले होने चाहिए. उनका कहना है कि आगामी दिनों में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती भी प्रस्तावित है. इससे पहले तबादले होने से नए लगने वाले शिक्षकों को जिला आवंटन में भी आसानी होगी और जो शिक्षक लंबे समय से तबादले की मांग कर रहे हैं. उन्हें भी मनचाहे स्थान पर लगाया जा सकेगा.