जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण में मंगलवार को वेयर हाउस को लेकर एक अहम बैठक आयोजित हुई. जिसमें जेडीसी टी. रविकांत ने जोन उपायुक्त और अन्य संबधित अधिकारियों के साथ बैठक कर वेयर हाउस भूखंड चिन्हित कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
जेडीसी टी. रविकांत ने बताया कि, जयपुर शहर के आसपास वेयर हाउस बनाने के लिए भूखंडों को आने वाले मांग को ध्यान रखते हुए दिल्ली-अजमेर रोड, सीकर रोड और रिंग रोड के आसपास जेडीए की भूमि चिन्हिकरण का कार्य किया जा रहा है. भूमि चिन्हित करने के बाद वेयर हाउस बनाने वाले लोगों और कंपनियों से समन्वय कर प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जाएगी. आयोजित बैठक में उन्हें चिन्हित भूमि के लिए कंपनियों को ऑफर दिया जाएगा.
पढ़ें- केंद्र सरकार ने राज्य को दिए 1,883 करोड़, फिर भी कांग्रेस लगा रही आरोप: प्रभुलाल सैनी
जेडीए में मंगलवार को हुई बैठक में बताया गया कि, जेडीए की ओर से कंपनियों की मांग के अनुसार साईट में भूखंडों की साइज पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद शेष भूखंडों को नीलामी में रखा जाएगा. वहीं, जेडीसी ने निदेशक आयोजना आर.के. विजयवर्गीय को जोन उपायुक्तों की ओर से चयनित भूमि पर वेयर हाउस की कार्य योजना जोनवार तैयार करने के निर्देश भी दिए. इस बैठक में सचिव अर्चना सिंह, अतिरिक्त आयुक्त गिरीश पाराशर, संयुक्त आयुक्त गिरिराज अग्रवाल, उपायुक्त जॉन- 9, 10, 11, 14 सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.