जयपुर. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर नड्डा को रिसीव करने आए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राज में कुशासन, जंगलराज और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता प्रदेश की गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प कर चुके हैं. वहीं, उन्होंने भाजपा में चल रही गुटबाजी को लेकर कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता और नेता एक साथ हैं और किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला जयपुर प्रवास है. वह प्रदेश कार्यकारिणी की समिति की बैठक में सभी सांसद, कार्यकर्ता और नेताओं को संबोधित करेंगे.
पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर वसुंधरा समर्थक सिंघवी का यह होर्डिंग रहा चर्चा का विषय...
राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वसुंधरा जी की पार्टी को लेकर किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है. इसके साथ ही ओम माथुर से जब 20 विधायकों के द्वारा चिट्ठी लिखने के मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर गुलाबचंद कटारिया ने स्पष्ट कर दिया है. पार्टी के अंदर किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है.