जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में चोर एक सूने मकान का ताला तोड़कर 17 लाख रुपए नगद और लाखों रुपए के जेवरात चुरा कर ले (Theft case in Ramganj area of Jaipur) गए. जिस मकान में चोरी की वारदात हुई है उस मकान में रहने वाला परिवार पिछले 1 महीने से आगरा में रह रहा था.
पीड़ित के घर से जो कैश चोरी हुआ है, उसमें अधिकतर कैश पीड़ित के रिश्तेदारों का था. वारदात को लेकर चौकड़ी रामचंद्र जी निवासी हनीफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित अपने परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने ही परिवार के 1 सदस्य की शादी में शामिल होने के लिए पिछले 1 महीने से आगरा गया हुआ था. पीड़ित के मकान में घर का लगभग हर कमरा लॉक था और मेन गेट पर भी ताला लगा हुआ था.
पढ़ें: Theft Case in Jaipur: चोरों ने सूने मकानों को बनाया निशाना, चोरी के बाद छोड़ा धमकी भरा पत्र
आगरा जाने से पहले पड़ोसियों व अन्य लोगों को भी इस बारे में जानकारी दी गई थी कि घर का ध्यान रखें ताकि कोई घटना नहीं हो. फिर 1 मार्च को जयपुर से पास ही रहने वाले व्यक्ति ने फोन कर पीड़ित को बताया कि घर के मेन गेट का लॉक टूटा हुआ है. जिस पर हनीफ 2 मार्च को अपने परिवार समेत वापस लौटा और पुलिस को सूचना दी.
रामगंज थाना अधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि चोर मकान के ताले तोड़कर 17 लाख रुपए कैश और कुछ ज्वेलरी चुराकर ले गए हैं. जो कैश चोरी हुआ है, उसमें पीड़ित के अलावा उसके भाई व अन्य रिश्तेदारों का कैश भी शामिल है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. इस वारदात के पीछे किसी जानकार के हाथ होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है.
इन रिश्तेदारों ने रखवाया था कैश: हनीफ ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार के कुछ सदस्य और रिश्तेदार किराये के घरों में रहते हैं. जिन रिश्तेदारों का पैसा था, उनमें से अधिकतर रोज कैश लेने देन का कारोबार करते थे. हनीफ के घर पैसा इसलिए रखा गया था, ताकि पैसा सुरक्षित रहे. लेकिन वहां से भी चोरी हो गया. पुलिस ने बताया कि 3 लाख रुपए रिश्तेदार सलीम के, 5 लाख रुपए हनीफ के बड़े बेटे नासीर के, 3.5 लाख रुपए हनीफ की पत्नी के और 1 लाख रुपए हनीफ के कैश थे. साथ ही 6 लाख रुपए रिश्तेदार फरीद के भी रखे हुए थे. सारा पैसा सेफ में एक साथ रखा गया था, इस पैसे के अलावा करीब चार से पांच लाख रुपए के सोने के जेवर भी चोरी हो गए.