जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में चोरों ने एक शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए नकदी और शराब चुराने की वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में शराब की दुकान के संचालक सेवाराम ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश कर शराब और गल्ले में रखी नगदी चुराई है. गुरुवार सुबह जब पीड़ित शराब की दुकान खोलने पहुंचा, तब शटर का ताला टूटा और शटर नीचे से मुड़ा हुआ देखकर उसे वारदात का पता चला. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर वारदात की सूचना दी.
यह भी पढ़ें: अलवर: अवैध शराब बेचते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार, कई थानों में मुकदमें दर्ज
चोर शटर का ताला तोड़ छतरपुर मोड उसके नीचे से दुकान के अंदर घुसे और गल्ले का ताला तोड़ तकरीबन 88 हजार रुपए नकद और वहीं विभिन्न महंगी ब्रांड की शराब चुरा कर ले गए. हालांकि, चोरी हुई शराब की कीमत कितनी है. अभी इसका आकलन नहीं किया गया है. वहीं चोर इतने शातिर थे कि शराब की दुकान में लगे हुई सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए.
यह भी पढ़ें: जयपुर: रेनवाल में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी से रहता था अलग
फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है. वहीं चोरी की इस वारदात के पीछे पेशेवर बदमाशों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.