जयपुर. जवाहर सर्किल थाना इलाके में रहने वाली 74 वर्षीय वृद्धा एली कुट्टी पी.एम अपने बेटे से मिलने अरुणाचल प्रदेश गयीं थी. वृद्धा के जाने के बाद चोरों ने खाली मकान पर हाथ साफ कर लिया. वृद्धा के भाई जब घर संभालने आए तो मकान के ताले टूटे और सामान बिखरा देख चोरी का पता चला. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वृद्धा को दी और वृद्धा ने जयपुर पहुंच मकान से इलेक्ट्रॉनिक आइटम और अन्य कीमती सामान चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है.
पढ़ेंः किराएदार बनकर ढूंढते थे Target, अंजाम देकर वापस भाग जाते थे Bengal
फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है. चोरों ने मकान के मेन गेट का ताला नहीं तोड़ा था. चोर दीवार फांद कर अंदर घुसे थे. वृद्धा के बेटा अरुणांचल प्रदेश मे लेफ्टिनेंट कर्नल के पोस्ट पर कार्यरत है. चोरी के प्रकरण को लेकर वृद्ध ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वृद्धा ने बताया कि वह अपने बेटे के पास अरुणाचल प्रदेश गई थी.
पढ़ेंः दिनदहाड़े बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी समधी गिरफ्तार
सरस्वती नगर स्थित अपने घर की साफ-सफाई के लिए एक बाई को घर की जिम्मेदारी दी थी. एक दिन सफाई करने आई बाई ने ही वृद्धा के भाई को मकान के ताले टूटे होने की जानकारी दी. जिसके बाद वृद्धा का भाई मौके पर पहुंचा और चोरी की जानकारी महिला को दी. चोर मकान के ताले तोड़कर एलईडी टीवी, मोबाइल, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कीमती सामान चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरों का पता लगाने का काम शुरू कर दिया है.