ETV Bharat / city

Theft Case in Jaipur: मालकिन गई दिल्ली तो फ्लैट से पुश्तैनी जेवरात और कीमती सामान बटोर फरार हुआ नौकर - जयपुर में नौकर ने की चोरी

जयपुर के सोडाला थाना इलाके में एक नौकर ने मकान मालकिन के फ्लैट से पुश्तैनी जेवरात और कीमती समान लेकर फरार (Theft Case in Jaipur) हो गया. मालकिन ने नौकर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft Case in Jaipur
Theft Case in Jaipur
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 11:31 AM IST

जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में एक घरेलू नौकर मकान मालकिन की अनुपस्थिति में फ्लैट से पुश्तैनी जेवरात और कीमती सामान बटोर कर फरार (Theft Case in Jaipur) हो गया. जब मकान मालकिन वापस अपने घर लौटी तो गेट के लॉक खुले हुए मिले और फ्लैट से नौकर गायब मिला. इसके बाद अजमेर रोड एआईआर बिल्डिंग निवासी सनियामीरा सिंह ने सोडाला थाने में घरेलू नौकर मोहन के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सानिया मीरा सिंह 2 दिन पहले किसी काम से दिल्ली गई थी और इस दौरान फ्लैट पर नौकर मोहन अकेला था. जिसने मौके का फायदा उठाते हुए अलमारी की तिजोरी में रखे करीब 5 लाख रुपए के जेवर चुरा लिए. इसके बाद मोहन फ्लैट के लॉक को खुला ही छोड़ शहर छोड़कर फरार हो गया. सानियामीरा सिंह बुधवार देर रात को जब वापस दिल्ली से जयपुर लौटी और अपने फ्लैट पर पहुंची तो फ्लैट का लॉक खुला हुआ मिला और नौकर मोहन वहां से गायब मिला. इसके बाद उन्होंने नौकर मोहन के मोबाइल पर फोन लगाया तो वह स्विच ऑफ आया.

पढ़ें- Dungarpur Theft Case : मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर के सूने घर से 25 लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात चोरी...

शक होने पर जब सानियामीरा सिंह ने अलमारी को खंगाला तो उसमें रखे पुश्तैनी जेवरात और अन्य कीमती सामान गायब मिला. इसके बाद उन्होंने सोडाला थाने पहुंच मोहन के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया. आरोपी पिछले 5 वर्षों से पीड़ित के घर पर घरेलू नौकर का काम कर रहा था और उसने पीड़ित का विश्वास हासिल कर रहा था. पूर्व में भी पीड़ित अनेक बार आरोपी के भरोसे फ्लैट को छोड़ शहर से बाहर जाते रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है आरोपी मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला बताया जा रहा है.

सवामणी में गया परिवार, चोरों ने किया लाखों का सामान पार : वहीं, राजधानी के करधनी थाना इलाके में भी एक परिवार सवामणी में शामिल होने नीमराणा गया और इस दौरान पीछे से मकान सूना देख चोरों ने लाखों रुपए का सामान चुरा (Theft Case in Jaipur) लिया. चोरी के संबंध में भैरव वाटिका निवासी मुकेश देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी अपने परिवार के साथ 18 अप्रैल की शाम को अपने एक रिश्तेदार की ओर से आयोजित सवामणी में शामिल होने नीमराणा गया था. जहां से परिवादी बुधवार देर रात को वापस घर लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए व सामान बिखरा हुआ मिला. परिवादी की गैरमौजूदगी में मकान सूना देख चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें-Jaipur crime news : शादी समारोह में हुई दिनदहाड़े 15 लाख की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

परिवादी ने जब घर के अंदर घुस कर सामान संभाला तो पाया कि चोर तकरीबन 3 लाख रुपए की कीमत के जेवरात और 9 लाख रुपए नकद चुरा कर ले गए. परिवादी ने मकान खरीदने के लिए कुछ दिन पूर्व ही बैंक से 9 लाख रुपए की नकदी निकलवाई थी जिसे घर में अलमारी के अंदर तिजौरी में रखा हुआ था. चोरों ने घर के अंदर घुस हर कमरे के ताले को तोड़ा और सामान को बिखेर दिया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने का काम कर रही है.

जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में एक घरेलू नौकर मकान मालकिन की अनुपस्थिति में फ्लैट से पुश्तैनी जेवरात और कीमती सामान बटोर कर फरार (Theft Case in Jaipur) हो गया. जब मकान मालकिन वापस अपने घर लौटी तो गेट के लॉक खुले हुए मिले और फ्लैट से नौकर गायब मिला. इसके बाद अजमेर रोड एआईआर बिल्डिंग निवासी सनियामीरा सिंह ने सोडाला थाने में घरेलू नौकर मोहन के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सानिया मीरा सिंह 2 दिन पहले किसी काम से दिल्ली गई थी और इस दौरान फ्लैट पर नौकर मोहन अकेला था. जिसने मौके का फायदा उठाते हुए अलमारी की तिजोरी में रखे करीब 5 लाख रुपए के जेवर चुरा लिए. इसके बाद मोहन फ्लैट के लॉक को खुला ही छोड़ शहर छोड़कर फरार हो गया. सानियामीरा सिंह बुधवार देर रात को जब वापस दिल्ली से जयपुर लौटी और अपने फ्लैट पर पहुंची तो फ्लैट का लॉक खुला हुआ मिला और नौकर मोहन वहां से गायब मिला. इसके बाद उन्होंने नौकर मोहन के मोबाइल पर फोन लगाया तो वह स्विच ऑफ आया.

पढ़ें- Dungarpur Theft Case : मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर के सूने घर से 25 लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात चोरी...

शक होने पर जब सानियामीरा सिंह ने अलमारी को खंगाला तो उसमें रखे पुश्तैनी जेवरात और अन्य कीमती सामान गायब मिला. इसके बाद उन्होंने सोडाला थाने पहुंच मोहन के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया. आरोपी पिछले 5 वर्षों से पीड़ित के घर पर घरेलू नौकर का काम कर रहा था और उसने पीड़ित का विश्वास हासिल कर रहा था. पूर्व में भी पीड़ित अनेक बार आरोपी के भरोसे फ्लैट को छोड़ शहर से बाहर जाते रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है आरोपी मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला बताया जा रहा है.

सवामणी में गया परिवार, चोरों ने किया लाखों का सामान पार : वहीं, राजधानी के करधनी थाना इलाके में भी एक परिवार सवामणी में शामिल होने नीमराणा गया और इस दौरान पीछे से मकान सूना देख चोरों ने लाखों रुपए का सामान चुरा (Theft Case in Jaipur) लिया. चोरी के संबंध में भैरव वाटिका निवासी मुकेश देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी अपने परिवार के साथ 18 अप्रैल की शाम को अपने एक रिश्तेदार की ओर से आयोजित सवामणी में शामिल होने नीमराणा गया था. जहां से परिवादी बुधवार देर रात को वापस घर लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए व सामान बिखरा हुआ मिला. परिवादी की गैरमौजूदगी में मकान सूना देख चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें-Jaipur crime news : शादी समारोह में हुई दिनदहाड़े 15 लाख की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

परिवादी ने जब घर के अंदर घुस कर सामान संभाला तो पाया कि चोर तकरीबन 3 लाख रुपए की कीमत के जेवरात और 9 लाख रुपए नकद चुरा कर ले गए. परिवादी ने मकान खरीदने के लिए कुछ दिन पूर्व ही बैंक से 9 लाख रुपए की नकदी निकलवाई थी जिसे घर में अलमारी के अंदर तिजौरी में रखा हुआ था. चोरों ने घर के अंदर घुस हर कमरे के ताले को तोड़ा और सामान को बिखेर दिया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.