जयपुर: राजधानी में सूने मकान और दुकान में चोरी की (Theft At Deserted Home And Jeweler Shop In Jaipur ) दो वारदात रजिस्टर हुई हैं. आमेर और शास्त्री नगर थाना इलाके में चोरी की दो बड़ी वारदात घटी. जहां चोरों ने एक मकान से लाखों के जेवरात तो वहीं एक ज्वेलरी शॉप से लाखों के जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर लिया. चोरी का पहला मामला शास्त्री नगर थाने में प्रेम कॉलोनी नेहरू नगर निवासी राजेश कुमार मीणा ने दर्ज करवाया है.
घर से ले उड़े ये सामान
राजेश ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि चोरों ने उनके मकान की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में से अलमारी का लॉक तोड़कर तकरीबन 7 लाख रुपए के सोने के आभूषण चुरा लिए. चोर अलमारी में से पीड़ित की पत्नी के सोने के कड़े, सोने का हार और पीड़ित की मां का सोने का जोल्या चुराकर ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.
जेवरात और कैश की चोरी
चोरी का दूसरा मामला आमेर थाने में न्यू कॉलोनी कुंडा निवासी मनोज कुमार शर्मा ने दर्ज करवाया है. मनोज ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी आमेर कस्बे में सत्यम ज्वेलर्स (Satyam Jewelers Amer) के नाम से दुकान है. गुरुवार रात को चोरों ने शटर तोड़कर शॉप में से तकरीबन 2 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवर और तकरीबन 11 हजार रुपए नकद चुरा लिए.
राहगीरों से चला पता
राहगीरों ने दुकान का शटर ऊपर उठा देख कर मनोज को सूचना दी और मनोज जब दुकान पर पहुंचा तब चोरी की वारदात का पता चला. जिसके बाद मनोज ने आमेर थाने पहुंचे चोरी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू कर दी है.