जयपुर. शहर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव के सूने मकान से हुई चोरी के मामले का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. लॉकडाउन के दौरान पिछले दिनों ब्रह्मपुरी थाना इलाके के शंकर नगर में कोरोना पॉजिटिव के घर में चोरी की वारदात हुई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए लाखों रुपए की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपए की नकदी बरामद की गई है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी कश्मीर निवासी मोहम्मद हिलाल है. जो कि हाल में गलता गेट इलाके में किराए से रह रहा था.
पढ़ें- इन पदों पर नियुक्ति के लिए गहलोत सरकार ने जारी की गाइडलाइन, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
पुलिस के मुताबिक शंकर नगर इलाके में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी. जिसके बाद महिला को आइसोलेट कर उसके परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. इसी का फायदा उठाकर 2 मई की रात को एक नकबजन ने घर में घुसकर सूने मकान से लाखों रुपए की नगदी समय सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने ब्रह्मपुरी थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया.
पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत
गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण और डेढ़ लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदी है. जो पहले भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है और खानाबदोश के रूप में इधर-उधर भटकता रहता है.
ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आरोपी को गिरफ्तार करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. पुलिस की टीम के सहयोग से आसपास की सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच अपनी जान की परवाह किए बगैर विभिन्न जगहों पर संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया.
घटनास्थल के आसपास समेत विभिन्न जगहों पर दुकानों में लगे कैमरों के फुटेज खंगालने में भी काफी मुश्किल हुई, क्योंकि लॉकडाउन के चलते दुकानें ज्यादातर बंद थी, ऐसे में बंद दुकानों को खुलवा कर उनके सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए और आरोपी को ट्रेस किया गया.
पढ़ेंः गहलोत सरकार ने जारी की लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन, जानें- कहां मिली छूट और कहां रहेगी सख्ती..
पुलिस ने कोरोना वायरस के खतरे का सामना करते हुए अपनी पूर्ण कर्तव्य निष्ठा की पालना करते हुए आमजन के विश्वास को मजबूत करते हुए वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.