जयपुर. प्रदेश में 90 नगर निकाय चुनाव के परिणाम से कांग्रेस में उत्साह की लहर है. वहीं भाजपा भी अजमेर नगर निगम और कुछ नगर पालिकाओं में अच्छे प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ताओं को बधाई दे रही है. ट्वीटर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने निकाय परिणाम पर संतोष जताया है.
मुख्यमंत्री ने परिणाम को बताया सुखद
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि परिणामों में मत प्रतिशत कांग्रेस का अधिक है और विजयी पार्षदों की संख्या भी कांग्रेस पार्टी की ज्यादा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकांश जगह कांग्रेस पार्टी के बोर्ड बनेंगे. मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आज आए 90 नगरीय निकाय के चुनावों के नतीजे सुखद हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. साथ ही मुख्यमंत्री ने मतदाताओं का आभार जताया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनकी मेहनत के लिये धन्यवाद कहा.
पीसीसी चीफ ने मतदाताओं का जताया आभार
उधर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले नगर निगम फिर निकाय चुनाव चरण-1 और अब निकाय चुनाव चरण-2 में कांग्रेस पार्टी को मिले अपार जनसमर्थन के लिए प्रत्येक मतदाता का ह्रदय की गहराई से आभार. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के फलस्वरूप ही यह सुखद परिणाम संभव हुआ है, जिसके लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद एवं बधाई.
सचिन पायलट ने दी बधाई
कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य में हुए नगर निकाय चुनावों में विजय हासिल करने वाले समस्त कांग्रेस प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं चुनावों में कड़ी मेहनत के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों को अपार जनसमर्थन देने के लिए समस्त मतदाताओं का भी आभार प्रकट किया.
गुलाब चंद कटारिया ने अजमेर जीत पर जताई खुशी
निकाय चुनाव परिणाम पर नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया का भी ट्वीट आया. उन्होंने लिखा कि रानी,तख़तगढ़,जैतारण,सोजत,सादड़ी और बाली नगरपालिका के चुनाव में जनता ने राज्य की कांग्रेस सरकार के कुशासन पर मुहर लगाई. उन्होंने लिखा कि भाजपा को चारों नगरपालिका में ऐतिहासिक विजय मिली है.
उन्होंने सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही अजमेर नगर निगम में जीत के लिए भी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं.