जयपुर. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam) की छबड़ा तापीय विद्युत गृह (Chhabra Thermal Power Plant) की 250 मेगावाट क्षमता की तीसरी इकाई ने विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस इकाई ने लगातार 300 दिनों तक सुचारू विद्युत उत्पादन कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है. उत्पादन निगम की कोयला और गैस आधारित तापीय इकाइयों में अभी तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
पढ़ें- अगर आपके पास भी है बंजर जमीन तो कर सकते हैं लाखों की कमाई, जानें क्या करना होगा
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम (Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आरके शर्मा ने इस उपलब्धि पर विद्युत गृह के सभी कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि निगम के कुशल अभियंताओं की देखरेख में बेहतर रखरखाव के कारण प्लांट की तृतीय इकाई ने 300 दिन तक अनवरत विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
यह राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की सरकारी कोयला और गैस आधारित तापीय इकाइयों में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 250 मेगावाट क्षमता की तृतीय इकाई को 10 सितंबर 2020 को ग्रिड से सिंक्रोनाइज किया गया था और तभी से यह इकाई लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है.
शर्मा ने बताया कि छबड़ा तापीय विद्युत गृह (Chhabra Thermal Power Plant) की इकाईयों के कुषल वार्षिक अनुरक्षण, रखरखाव एवं श्रेष्ठ संचालन के कारण इस कीर्तिमान को हासिल किया गया है. उन्होंने बताया कि छबड़ा थर्मल विद्युत गृह की तृतीय इकाई से इस दौरान 16381.07 लाख यूनिट का 91.01 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर पर विद्युत उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित किया है.
आरके शर्मा ने कहा कि वर्तमान में प्लांट की चारों इकाई विद्युत उत्पादन कर रही है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण लॉकडाउन (Lockdown) की विकट परिस्थितियों में बहुत कम श्रम शक्ति और सीमित संसाधनों के बावजूद प्लांट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने निरंतर विद्युत उत्पादन जारी रखा है.