ETV Bharat / city

जयपुर: बेरोजगारों के प्रदर्शन का तीसरा दिन, चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा

प्रदेश के बेरोजगारों की लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए बेरोजगारों का धरना-प्रदर्शन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने चार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बेरोजगार संघ के प्रत्याशी उतारने की भी घोषणा की है.

धरना प्रदर्शन, unemployed people
जयपुर में बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:32 PM IST

जयपुर. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार से नाराज बेरोजगारों का आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी रहा. राजधानी जयपुर में 22 गोदाम पुलिया के पास बेरोजगारों ने धरना-प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर विरोध जताया. वहीं, कुछ बेरोजगार अनशन भी कर रहे हैं. इधर, सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने आगामी दिनों में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बेरोजगार संघ की ओर से प्रत्याशी उतारने का भी एलान किया है.

जयपुर में बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन

उनका कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ उनके प्रत्याशी मैदान में उतारे जा रहे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि तीन दिन से धरने के साथ अनशन भी चल रहा है. कुछ बेरोजगार भाई बहन अनशन भी कर रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से वार्ता का कोई बुलावा नहीं आया है. इससे बेरोजगारों में आक्रोश है.

यह भी पढ़े: जयपुर की मान्वी गौतम ने अखबारों से बनाई डॉल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

मांगे पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उनका कहना है कि लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरी करने और नई भर्तियां निकालने के साथ ही बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों का कोटा खत्म करने और भर्ती कैलेंडर जारी करने सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर वह आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन धरना खत्म करने के लिए लगातार दबाव बना रहा है. लेकिन हम मांगें पूरी होने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में चार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बेरोजगार संघ की ओर से प्रत्याशी उतारे जाएंगे.

यह भी पढ़े: टोंक में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, शादी से लौट रहे 3 की मौत

उनका कहना है कि यदि सरकार ने बेरोजगारों को मांग नहीं मानी तो एक भी सीट पर कांग्रेस को चुनाव नहीं जीतने देंगे. उनका कहना है कि उदयपुर की वल्लभनगर से सविता कंवर, सुजानगढ़ से भागीरथ कामड़, राजसमंद से नंदलाल भील और भीलवाड़ा के सहाड़ा से प्रकाशचंद शर्मा को बेरोजगार संघ की ओर से चुनाव लड़वाया जाएगा. हालांकि, पहले भी उपचुनाव में बेरोजगार संघ की ओर से उप चुनाव के मैदान में प्रत्याशी उतारे गए थे. लेकिन बाद में उन्होंने अपने नाम वापस ले लिए थे.

जयपुर. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार से नाराज बेरोजगारों का आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी रहा. राजधानी जयपुर में 22 गोदाम पुलिया के पास बेरोजगारों ने धरना-प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर विरोध जताया. वहीं, कुछ बेरोजगार अनशन भी कर रहे हैं. इधर, सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने आगामी दिनों में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बेरोजगार संघ की ओर से प्रत्याशी उतारने का भी एलान किया है.

जयपुर में बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन

उनका कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ उनके प्रत्याशी मैदान में उतारे जा रहे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि तीन दिन से धरने के साथ अनशन भी चल रहा है. कुछ बेरोजगार भाई बहन अनशन भी कर रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से वार्ता का कोई बुलावा नहीं आया है. इससे बेरोजगारों में आक्रोश है.

यह भी पढ़े: जयपुर की मान्वी गौतम ने अखबारों से बनाई डॉल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

मांगे पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उनका कहना है कि लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरी करने और नई भर्तियां निकालने के साथ ही बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों का कोटा खत्म करने और भर्ती कैलेंडर जारी करने सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर वह आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन धरना खत्म करने के लिए लगातार दबाव बना रहा है. लेकिन हम मांगें पूरी होने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में चार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बेरोजगार संघ की ओर से प्रत्याशी उतारे जाएंगे.

यह भी पढ़े: टोंक में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, शादी से लौट रहे 3 की मौत

उनका कहना है कि यदि सरकार ने बेरोजगारों को मांग नहीं मानी तो एक भी सीट पर कांग्रेस को चुनाव नहीं जीतने देंगे. उनका कहना है कि उदयपुर की वल्लभनगर से सविता कंवर, सुजानगढ़ से भागीरथ कामड़, राजसमंद से नंदलाल भील और भीलवाड़ा के सहाड़ा से प्रकाशचंद शर्मा को बेरोजगार संघ की ओर से चुनाव लड़वाया जाएगा. हालांकि, पहले भी उपचुनाव में बेरोजगार संघ की ओर से उप चुनाव के मैदान में प्रत्याशी उतारे गए थे. लेकिन बाद में उन्होंने अपने नाम वापस ले लिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.