जयपुर. मिशन सशक्त नारी सुरक्षित नारी के तहत जयपुर पुलिस आयुक्तालय के प्रत्येक थाना क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर 4 में एक निजी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वाड सुनीता मीणा ने बताया कि शहर में 15 फरवरी तक महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत महिलाओं को महिला हेल्प लाइन के बारे में निर्भया स्क्वाड और निर्भया महिला मित्र निर्णय सहयोगी के संबंध में जानकारी दी जा रही है. वहीं, लैंगिक उत्पीड़न निवारण के संबंध में बताया जा रहा है.
इसके साथ ही पॉस्को एक्ट के बारे में और घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में अवगत कराया जा रहा है. विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट ना लें, किसी को अपना ओटीपी ना बताए, ना ही अपना ईमेल एड्रेस और डेट ऑफ बर्थ आधार कार्ड के बारे में जानकारी ना दें.
पढ़ें- जयपुरः हंगामेदार रही रेनवाल नगरपालिका बोर्ड की पहली बैठक, 35.23 करोड़ का बजट हुआ पारित
उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल फोन में फिजूल के ऐप डाउनलोड ना करें अन्यथा आपका डाटा चोरी हो सकता है. बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचित करें. जयपुर पुलिस सदैव आपके साथ है.