जयपुर. राज्य की गहलोत सरकार गुरुवार को राज्य का आम बजट पेश करेगी. विधानसभा में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वित्त मंत्री के तौर पर सरकार का आम बजट पेश करेंगे. बजट के चलते गुरुवार को प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही नहीं होगी. सरकार के इस बजट से जनता को खासी उम्मीदें हैं.
इससे पहले बुधवार सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बजट को अंतिम रूप दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य, वित्त विभाग के शासन सचिव हेमंत गेरा, डॉ. पृथ्वीराज, सुधीर शर्मा और बजट निदेशक शरद मेहरा भी मौजूद थे. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी माह के पहले सप्ताह में लगातार दो दिन तक सचिवालय में उद्यमियों, कर्मचारियों, एनजीओ, किसान, पशुपालक और आमजन के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए थे.
पढ़ेंः CAA पर बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कहा- हर सदन को बिल पारित करने का अधिकार
माना जा रहा है कि इस बार बजट में मुख्यमंत्री जनता को राहत देने वाली घोषणाएं कर सकते हैं. माना ये जा रहा कि सीएम गहलोत के तीसरे शासन का ये दूसरा पूर्ण कालिक बजट होगा. जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं पर फोकस होगा. सीएम गहलोत के लिए इस बजट में प्रदेश की आर्थिक स्थति पर भी फोकस किया जा सकता है. सीएम गहलोत ने जिस तरह से व्यापारी सम्मान योजना को फिर से शुरू किया उससे ऐसा लगता है कि गहलोत व्यापारियों को साध कर बजट में कुछ महत्वपूर्ण घोषणएं कर सकते है.