जयपुर. यूं तो पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए तैनात रहती है, लेकिन किसी की जान पर ही बन आए तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. इसी जिम्मेदारी का निर्वहन किया आरपीएफ के जवान सुरेंद्र सिंह खीचड़ ने.
जयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन आकर निर्धारित ठहराव के बाद रवाना होते समय एक युवती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. उसी दौरान युवती का संतुलन बिगड़ा. युवती का पैर दरवाजे से फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया. प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ के जवान सुरेंद्र सिंह खीचड़ की नजर युवती पर पड़ी. उन्होंने तत्परता से युवती को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच से बाहर निकाला. जिससे युवती की जान बच गई.
यह भी पढ़ें- जयपुरः सोना के भाव में 150 की गिरावट तो चांदी 150 रुपए चढ़ा
युवती का नाम मोना नरूका बताया जा रहा है, जो जयपुर के हरनाथपुरा निवासी है. युवती और उसके परिजनों ने जान बचाने वाले कॉन्स्टेबल को धन्यवाद दिया.
घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. कैमरे में साफ नजर आ रहा है, किस तरह एक युवती जल्दीबाजी के चक्कर में दौड़ कर चलती ट्रेन में चढ़ रही है. इसी दौरान अचानक युवती का पैर फिसला और वह सीधी ट्रेन और प्लेटफॉर्म के नीचे गिरकर फंस गई. जहां पर तैनात आरपीएफ के जवान ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्परता से युवती को बचाया. इस सराहनीय कार्य के लिए आरपीएफ के अधिकारियों ने भी कॉस्टेबल सुरेंद्र सिंह को शाबासी दी है.
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर परसराम ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है, कि यात्री चलती हुई ट्रेन में नहीं चढ़ें और ना ही उतरें. चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने से यात्री की जान को खतरा हो सकता है.