ETV Bharat / city

Rajasthan Cricket Association:जयपुर में बनने वाले नए स्टेडियम के निर्माण के लिए RCA ने बढ़ाया एक और कदम, टेंडर प्रक्रिया को लेकर किया ये निर्णय - Rajasthan Latest News

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) की कार्यकारिणी ने बुधवार को हुई बैठक में नए स्टेडियम के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय किया है. बैठक में राज्य में खेलों के विकास के लिए किए जाने वाले अन्य कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई.

Rajasthan Cricket Association,  RCA executive meeting
आरसीए कार्यकारिणी की बैठक.
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 11:20 PM IST

जयपुर. आरसीए (Rajasthan Cricket Association) कार्यकारिणी की अहम बैठक बुधवार को एकेडमी में हुई. आरसीए (Rajasthan Cricket Association) अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जयपुर में बनने वाले नए स्टेडियम के लिए टेंडर प्रक्रिया गुरुवार से शुरू करने का निर्णय किया गया.

बैठक में जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की प्रोग्रेस और उदयपुर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक के दौरान वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जयपुर में नए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण हो, ये सीपी जोशी का सपना था और प्रदेश सरकार पूरी तरह से इसमे सहयोग कर रही है.

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत.

पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रिया पूनिया और RCA में विवाद! नहीं खेलना चाहती राजस्थान से, जानें वजह

सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए उचित बजट भी दिया है. जयपुर के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम होंगे. जहां भविष्य में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन भी हो सकेगा.

वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने कहा कि तीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के अलावा जिलों में मौजूद ग्राउंड पर भी फोकस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीनियर क्रिकेटर के लिए 3 सप्ताह का कंडीशनिंग कैंप आयोजित किया गया है. जिसमें कोरोना गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना की जा रही है. आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिलाने के लिए कोच नियुक्त करने पर भी विचार किया जाएगा.

पढ़ेंः आज का दिन ऐतिहासिक, CM गहलोत के सपने की ओर एक कदम: वैभव गहलोत

बीसीसीआई से मिलने वाली ग्रांट को लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि जयपुर के नए स्टेडियम के लिए पहली ग्रांट का लेटर मिल चुका है. अन्य ग्रांट के लिए बीसीसीआई से लगातार पत्राचार किया जा रहा है. क्रिकेट टीम में प्रोफेशनल खिलाड़ियों को लेने के सवाल पर कहा कि इस पर भी चर्चा की गई है और टीम में प्रोफेशनल खिलाड़ी भी लिए जाएंगे, जिससे टीम मजबूत हो सके. प्रिया पूनिया के जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि प्रिया पूनिया ने निजी कारणों के कारण जाने का निर्णय किया है और आरसीए की ओर से उन्हें एनओसी भी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए प्रोफेशनल कोच लाने पर भी चर्चा की गई है, लेकिन इस पर अभी फाइनल निर्णय नहीं किया गया है.

जयपुर. आरसीए (Rajasthan Cricket Association) कार्यकारिणी की अहम बैठक बुधवार को एकेडमी में हुई. आरसीए (Rajasthan Cricket Association) अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जयपुर में बनने वाले नए स्टेडियम के लिए टेंडर प्रक्रिया गुरुवार से शुरू करने का निर्णय किया गया.

बैठक में जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की प्रोग्रेस और उदयपुर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक के दौरान वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जयपुर में नए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण हो, ये सीपी जोशी का सपना था और प्रदेश सरकार पूरी तरह से इसमे सहयोग कर रही है.

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत.

पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रिया पूनिया और RCA में विवाद! नहीं खेलना चाहती राजस्थान से, जानें वजह

सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए उचित बजट भी दिया है. जयपुर के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम होंगे. जहां भविष्य में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन भी हो सकेगा.

वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने कहा कि तीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के अलावा जिलों में मौजूद ग्राउंड पर भी फोकस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीनियर क्रिकेटर के लिए 3 सप्ताह का कंडीशनिंग कैंप आयोजित किया गया है. जिसमें कोरोना गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना की जा रही है. आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिलाने के लिए कोच नियुक्त करने पर भी विचार किया जाएगा.

पढ़ेंः आज का दिन ऐतिहासिक, CM गहलोत के सपने की ओर एक कदम: वैभव गहलोत

बीसीसीआई से मिलने वाली ग्रांट को लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि जयपुर के नए स्टेडियम के लिए पहली ग्रांट का लेटर मिल चुका है. अन्य ग्रांट के लिए बीसीसीआई से लगातार पत्राचार किया जा रहा है. क्रिकेट टीम में प्रोफेशनल खिलाड़ियों को लेने के सवाल पर कहा कि इस पर भी चर्चा की गई है और टीम में प्रोफेशनल खिलाड़ी भी लिए जाएंगे, जिससे टीम मजबूत हो सके. प्रिया पूनिया के जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि प्रिया पूनिया ने निजी कारणों के कारण जाने का निर्णय किया है और आरसीए की ओर से उन्हें एनओसी भी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए प्रोफेशनल कोच लाने पर भी चर्चा की गई है, लेकिन इस पर अभी फाइनल निर्णय नहीं किया गया है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.