ETV Bharat / city

ATM काटकर लाखों लूटने वाले गैंग के शातिर विकास गुप्ता ने किया सरेंडर

जयपुर में 22 जून 2020 को एटीएम में गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम काटकर लाखों रुपए लूटने का मामला सामने आया था. जिसके बाद वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के एक बदमाश ने सरेंडर कर दिया है. वहीं मामले में पुलिस पहले भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

rajasthan news, jaipur news
ATM में लूट करने वाली गैंग के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 10:02 PM IST

जयपुर. राजधानी में एटीएम काटकर लाखों रुपए के लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के एक बदमाश ने सरेंडर कर दिया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी आरोपी विकास गुप्ता ने न्यायालय में समर्पण कर दिया है. इससे पहले एटीएम लूटने वाली गैंग के 3 शातिर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अभी भी 3 फरार चल रहे हैं.

दरअसल, 22 जून 2020 को ग्राम धोलाई में लगे एसबीआई के एटीएम पर गार्ड को हथियार दिखाकर बंधक बनाने और फिर एटीएम काटकर अज्ञात अपराधियों की ओर से करीब 23 लाख 77 हजार रुपए से भरा बॉक्स निकालकर ले जाने की घटना को अंजाम दिया गया था.

जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन करते हुए घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, डिजिटल डाटा और मुखबिर तंत्र के साथ सभी जगहों से रिकॉर्ड चेक कर सर्वे किया. जिसके 7 दिन बाद ही पुलिस ने आरोपी देवेंद्र उर्फ देवा, रंजन कुमार और अब्दुल वहीद भट्ट को गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें- निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर आयुक्त ने गृह, कार्मिक और राजस्व विभाग के अधिकारियों संग की बैठक

वहीं घटना में संलिप्त चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी. पुलिस के लगातार दबाव बनाने से अपराधी विकास गुप्ता उत्तर प्रदेश जयपुर आकर न्यायालय में समर्पण कर दिया. फिलहाल मुहाना थाना अधिकारी की ओर से नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान अपराधी विकास ने एटीएम वाली घटना से कुछ दिन पूर्व भांकरोटा क्षेत्र से एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल छीनने की एक अन्य घटना को अंजाम देना भी कबूल किया है.

वहीं, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग में लिए हथियार देशी कट्टा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस एटीएम से ले जाए गए रुपयों में से उसके हिस्से वाली राशि की बरामदगी और शेष तीन अन्य अपराधियों की वर्तमान मौजूदगी के संबंध में पूछताछ कर रही है.

जयपुर. राजधानी में एटीएम काटकर लाखों रुपए के लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के एक बदमाश ने सरेंडर कर दिया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी आरोपी विकास गुप्ता ने न्यायालय में समर्पण कर दिया है. इससे पहले एटीएम लूटने वाली गैंग के 3 शातिर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अभी भी 3 फरार चल रहे हैं.

दरअसल, 22 जून 2020 को ग्राम धोलाई में लगे एसबीआई के एटीएम पर गार्ड को हथियार दिखाकर बंधक बनाने और फिर एटीएम काटकर अज्ञात अपराधियों की ओर से करीब 23 लाख 77 हजार रुपए से भरा बॉक्स निकालकर ले जाने की घटना को अंजाम दिया गया था.

जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन करते हुए घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, डिजिटल डाटा और मुखबिर तंत्र के साथ सभी जगहों से रिकॉर्ड चेक कर सर्वे किया. जिसके 7 दिन बाद ही पुलिस ने आरोपी देवेंद्र उर्फ देवा, रंजन कुमार और अब्दुल वहीद भट्ट को गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें- निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर आयुक्त ने गृह, कार्मिक और राजस्व विभाग के अधिकारियों संग की बैठक

वहीं घटना में संलिप्त चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी. पुलिस के लगातार दबाव बनाने से अपराधी विकास गुप्ता उत्तर प्रदेश जयपुर आकर न्यायालय में समर्पण कर दिया. फिलहाल मुहाना थाना अधिकारी की ओर से नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान अपराधी विकास ने एटीएम वाली घटना से कुछ दिन पूर्व भांकरोटा क्षेत्र से एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल छीनने की एक अन्य घटना को अंजाम देना भी कबूल किया है.

वहीं, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग में लिए हथियार देशी कट्टा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस एटीएम से ले जाए गए रुपयों में से उसके हिस्से वाली राशि की बरामदगी और शेष तीन अन्य अपराधियों की वर्तमान मौजूदगी के संबंध में पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.