ETV Bharat / city

प्लाजमा थेरेपी पर चिकित्सा मंत्री ने जो जानकारी दी, वो गलत: विधायक ज्ञानचंद पारख - चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के प्लाजमा थेरेपी वाले बयान पर विधायक ज्ञानचंद पारख ने उन्हें गलत ठहराया. पाली विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में 2 लोगों को प्लाजमा थेरेपी के तहत उपचार दिया गया, लेकिन वह बच नहीं पाए.

jaipur news, etv bharat hindi news
प्लाजमा थेरेपी पर बयानबाजी
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 211 लोगों को प्लाजमा थेरेपी के तहत प्लाज्मा दिया गया और सभी बच गए. लेकिन सदन में आए मंत्री के इस वक्तव्य को भाजपा के विधायक ज्ञानचंद पारख ने गलत ठहराया है. विधानसभा में कोविड-19 प्रबंधन को लेकर हुई चर्चा में शामिल होते हुए भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में 2 लोगों को प्लाजमा थेरेपी के तहत उपचार दिया गया, लेकिन वह बच नहीं पाए.

प्लाजमा थेरेपी पर बयानबाजी

पढ़ें- पढ़ें- चिकित्सा मंत्री का दावा, राजस्थान में कोविड-19 से मृत्यु दर सबसे कम और रिकवरी रेट सबसे ज्यादा

पाली विधायक पारख ने यह भी कहा कि मंत्री रघु शर्मा जी ने कहा जिन लोगों पर प्लाजमा थेरेपी इस्तेमाल की गई और सभी 211 लोग ठीक हो गए. लेकिन यह जानकारी गलत है. वहीं ज्ञानचंद पारख में कहा कि प्रदेश में जन भामाशाह योजना के तहत लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में उपचार नहीं मिल रहा. वहीं सरकार ने बीमा कंपनियों को पिछले 6 महीने से भी कोई भुगतान नहीं किया. जिसके चलते अब गरीब लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि कोविड-19 के दौरान दूसरी बीमारियों का उपचार उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इस कार्ड के तहत नहीं मिल पा रहा.

पढ़ेंः विधानसभा में विधायक कालीचरण सराफ ने उठाई डोनेटेड प्लाज्मा को फ्री करने की मांग

इस दौरान ज्ञानचंद पारख ने यह भी कहा कि आज सत्तापक्ष के विधायक और मंत्री ने कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर अपनी सरकार की तो पीठ थपथपा रहे हैं, लेकिन यह चर्चा तभी सार्थक होती जब चिकित्सा मंत्री यह भी बताते हैं कि राजस्थान को केंद्र सरकार से इस महामारी के दौरान क्या क्या मदद मिली. इस दौरान विधायक ने अपने क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत मिली सहायता और चिकित्सक उपकरणों की जानकारी भी दी.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 211 लोगों को प्लाजमा थेरेपी के तहत प्लाज्मा दिया गया और सभी बच गए. लेकिन सदन में आए मंत्री के इस वक्तव्य को भाजपा के विधायक ज्ञानचंद पारख ने गलत ठहराया है. विधानसभा में कोविड-19 प्रबंधन को लेकर हुई चर्चा में शामिल होते हुए भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में 2 लोगों को प्लाजमा थेरेपी के तहत उपचार दिया गया, लेकिन वह बच नहीं पाए.

प्लाजमा थेरेपी पर बयानबाजी

पढ़ें- पढ़ें- चिकित्सा मंत्री का दावा, राजस्थान में कोविड-19 से मृत्यु दर सबसे कम और रिकवरी रेट सबसे ज्यादा

पाली विधायक पारख ने यह भी कहा कि मंत्री रघु शर्मा जी ने कहा जिन लोगों पर प्लाजमा थेरेपी इस्तेमाल की गई और सभी 211 लोग ठीक हो गए. लेकिन यह जानकारी गलत है. वहीं ज्ञानचंद पारख में कहा कि प्रदेश में जन भामाशाह योजना के तहत लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में उपचार नहीं मिल रहा. वहीं सरकार ने बीमा कंपनियों को पिछले 6 महीने से भी कोई भुगतान नहीं किया. जिसके चलते अब गरीब लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि कोविड-19 के दौरान दूसरी बीमारियों का उपचार उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इस कार्ड के तहत नहीं मिल पा रहा.

पढ़ेंः विधानसभा में विधायक कालीचरण सराफ ने उठाई डोनेटेड प्लाज्मा को फ्री करने की मांग

इस दौरान ज्ञानचंद पारख ने यह भी कहा कि आज सत्तापक्ष के विधायक और मंत्री ने कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर अपनी सरकार की तो पीठ थपथपा रहे हैं, लेकिन यह चर्चा तभी सार्थक होती जब चिकित्सा मंत्री यह भी बताते हैं कि राजस्थान को केंद्र सरकार से इस महामारी के दौरान क्या क्या मदद मिली. इस दौरान विधायक ने अपने क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत मिली सहायता और चिकित्सक उपकरणों की जानकारी भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.