जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में सूर्य देव का सितम आमजन को सता रहा है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म हो गया है, और आमजन को सूर्य देव के तीखे तेवर का सामना भी करना पड़ रहा है. इसके साथ ही गर्मी के कहर के चलते आमजन के पसीने छूट रहे हैं.
ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान की बात की जाए तो पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आमजन को गर्मी से राहत मिली थी और तापमान 35 डिग्री के नीचे तक आ गया था, लेकिन अभी से 24 घंटे से सूर्य देव के कहर के चलते तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगी और दिन का तापमान ज्यादातर शहरों में बढ़कर 40 डिग्री को पार कर चुका है.
जयपुर के तापमान की बात की जाए तो आज राजधानी जयपुर के दिन के तापमान 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है . जिसके बाद जयपुर का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो आज सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए, आंकड़ों के अनुसार श्री गंगानगर में आज दिन का तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है. वही सबसे कम तापमान की बात की जाए तो आज सबसे कम तापमान भीलवाड़ा में 38 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिन के तापमान में औसतन दो से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया गया है.
पढ़ेंः RAS सुसाइड मामला: मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे घर से, पुलिस ने कहा...
इसके साथ ही रात के तापमान में भी आज 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग की ओर से आगामी चार-पांच दिन पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जोधपुर संभाग में मौसम शुष्क रहने की बात कही गई है. 8 जून से तेज धूल भरी आंधी चलने की संभावना और उसमें लहर की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. पूर्वी राजस्थान के कोटा उदयपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. जबकि संभाग में अगले तीन-चार दिन मौसम शुष्क बना रहेगा.