जयपुर. प्रदेश में नौतपा के दौरान फिजा ठंडी हो रही है. भीषण गर्मी के बीच जयपुर समेत अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी चल रही है. हालांकि प्रदेश में आगामी 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बीते 24 घंटों की बात की जाए तो जयपुर के मौसम में रात के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 28 मई को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. कम तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिले के अलावा जयपुर, झुंझुनू अलवर (Relief from excessive heat in Rajasthan ) और भरतपुर क्षेत्र में देखने को मिलेगा.
मानसून 17 से 20 जून के आसपास: भारतीय मौसम विभाग ने 27 मई को केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के आने के आसार जताए थे. इस सप्ताह के दौरान केरल में मानसून की शुरुआत के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावनाए बताई जा रही हैं. केरल में मानसून 1 जून से पहले किसी भी समय आ सकता है. वहीं राजस्थान में मानसून जून के दूसरे सप्ताह के बाद 17 से 20 जून के आसपास आने की संभावना है.
पढ़ें. Nautapa 2022 : 25 मई से नौतपा, शुरुआत के 6 दिन में तेज गर्मी इसके बाद कुछ जगह बारिश के आसार
दर्ज हो सकती है थंडरस्ट्रोम गतिविधियां : गुरुवार देर शाम को हुई बारिश के बाद मौसम ठंडा नजर आया. बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी दिनों में राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावनाएं हैं. कम तीव्रता के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 और 29 मई को दोपहर के बाद प्रदेश के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की थंडरस्ट्रोम गतिविधियां दर्ज हो सकती (Relief from excessive heat in Rajasthan ) है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 42.8, वनस्थली में 42.8, अलवर में 39.6, जयपुर में 40.7, पिलानी में 40.5, सीकर में 39.5, कोटा में 42.8 , बूंदी में 42.4 , चित्तौड़गढ़ में 42.3, डबोक में 39.5, बाड़मेर में 40.5 , पाली में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं जैसलमेर में 41.5, जोधपुर में 40.4, फलौदी में 42.4 , बीकानेर में 43.6, चूरू में 42., श्रीगंगानगर में 42.8, धौलपुर में 42.2, नागौर में 42.4, टोंक में 40, बारां में 42.6, डूंगरपुर में 39.8 , हनुमानगढ़ में 39.3, जालौर में 40.4, सिरोही में 39.6, सवाई माधोपुर में 42.1 , करौली में 41.2 , और बांसवाड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.