नई दिल्ली/जयपुर. राजधानी के साउथ वेस्ट इलाके के सुब्रतो पार्क पुलिस पोस्ट की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान खोई हुई, 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके घरवालों से मिलवाया है.
डीसीपी देवेंद्र आर्या के अनुसार बुजुर्ग महिला का नाम झिस्या है, जो झारखंड की रहने वाली है. डीसीपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल महिपाल और कॉन्स्टेबल दीपक ने पेट्रोलिंग के दौरान धौला कुआं बस स्टैंड पर, बुजुर्ग महिला को इधर उधर घूमते हुए देखा.
महिला को देखकर की पूछताछ
महिला को इस हालत में देखकर पुलिस ने महिला के पास जाकर उससे पूछताछ की. लेकिन महिला अपनी स्थानीय भाषा में बात कर रही थी. जिसके कारण पुलिस महिला की बात नहीं समझ पाई.
ये पढ़ेंः अजमेर: पाक जायरीनो ने 'ख्वाजा गरीब नवाज' में पेश की चादर
जिसके बाद पुलिस महिला को थाने ले गई. जहां पुलिस ने महिला की भाषा में बात करने के लिए एक इंटरप्रेटर को बुलाया. जिसने महिला से बातकर पता लगाया कि, महिला झारखंड की रहने वाली है. और यह ये अपने परिवार के साथ अजमेर गयी थी, जहां ये अपने परिवार से बिछड़ गयी.
सरपंच ने की पुष्टि
पुलिस ने तुरंत महिला द्वारा बताए गए पते पर वहां की स्थानीय पुलिस से बात की. जहां स्थानीय पुलिस ने महिला के गावं के सरपंच से इस बात की पुष्टि की. जहां सरपंच ने पुलिस को बताया कि यह अपने परिवार के साथ अजमेर गयी थी और वहां यह अपने परिवार से बिछड़ गई.
वही इस महिला का बेटा सलीम अपने कुछ जानकारों के साथ अजमेर में महिला की तलाश कर रहा है. पुलिस ने सरपंच की मदद से महिला के बेटे को संपर्क किया और उसकी मां को उसके बेटे से मिलवा दिया.