जयपुर. कोरोना जैसी महामारी में पुलिस के जवान सिर्फ फील्ड में ही मोर्चा नहीं संभाल रहें हैं बल्कि सामाजिक सरोकार भी निभा रहे है. ऐसे ही जयपुर के सोडाला थाने के पुलिकर्मियों ने किया. यहां एक सीनियर सिटीजन दंपति जो कि काम करने में असमर्थ थे उनके घर काम करने वाली महिला नौकरानी के नहीं आने से उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग दंपत्ति की परेशानी को पल में दूर कर दिया.
दरअसल जयपुर शहर के सिविल लाइंस के पास चौमू हाउस सर्किल पर रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग और उनकी 83 वर्षीय पत्नी लॉकडाउन के दौरान अपने घर काम करने वाली महिला के नहीं आने से परेशान थे.
बुजुर्ग दंपति केवल महिला को काम के लिए बुलाकर आपने यहां रखना चाह रहे थे. साथ ही लॉकडाउन के बाद से ही कामवाली महिला अपने घर पर रह रही थी तो उसका जनरल चेकअप करवाकर ही उसे बुलाना चाह रहे थे.
पढ़ें- कोरोना बचाव के लिए राज्यपाल की पहल, पीपीई किट और एन-95 मास्क के लिए दिए 10 लाख
ऐसे में बुजुर्ग दंपति ने एसीपी सोडाला रामगोपाल शर्मा को आग्रह किया. जिसके बाद एसीपी का दिल पसीजा ओर उन्होंने एसआई भरत सिंह को निर्देश दिया. जहां पुलिस ने मेहनतनगर निवासी काम करने वाली महिला को न केवल दंपति के यहां सरकारी गाड़ी से छुड़वाया बल्कि इससे पहले राजभवन डिस्पेंसरी में महिला नोकरानी का जनरल चेकअप भी करवाया.