ETV Bharat / city

राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ चलने लगी धूल भरी आंधी

राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है. इसके चलते तेज धूल भरी आंधी का दौर भी सुबह से ही जारी है. धूल भरी आंधी के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की ओर से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 4:15 PM IST

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Yellow alert issued in Rajasthan
प्रदेश में दिख रहा बदले मौसम का मिजाज

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक तक पहुंच गया था. राजधानी जयपुर में मौसम ने अपना रुख बदला और सुबह से ही तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का दौर भी जारी है. धूल भरी आंधी चलने की वजह से आम जन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

प्रदेश में दिख रहा बदले मौसम का मिजाज

इसके साथ ही धूल भरी आंधी आज राजधानी में वाहन चालकों के लिए आफत भी बन गई. दुपहिया वाहन चालकों को धूल भरी आंधी के चलते वाहन चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग की मानें तो आगामी 72 घंटे के लिए प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तेज धूल भरी आंधी और मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो प्रदेश में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बार-बार मौसम अपना रुख बदल रहा है. जिसके चलते तापमान में भी आज 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो इस समय सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में बाड़मेर का तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच में दर्ज किया जा रहा है. वहीं राजधानी जयपुर में भी तापमान 35 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है. सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते अभी से ही मई-जून जैसी गर्मी आमजन को सताने लगी है.

पढ़ें- स्वर्णिम विजय वर्ष: जयपुर की क्वीन्स रोड अब जानी जाएगी परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह के नाम पर

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीती रात भी ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री या उसके आसपास ही बना हुआ था. ऐसे में अब गर्मी के चलते आमजन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान के झुंझुनू, जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, चूरु जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है. इसके साथ ही गत 30 मार्च को कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर के अंतर्गत लहर चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक तक पहुंच गया था. राजधानी जयपुर में मौसम ने अपना रुख बदला और सुबह से ही तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का दौर भी जारी है. धूल भरी आंधी चलने की वजह से आम जन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

प्रदेश में दिख रहा बदले मौसम का मिजाज

इसके साथ ही धूल भरी आंधी आज राजधानी में वाहन चालकों के लिए आफत भी बन गई. दुपहिया वाहन चालकों को धूल भरी आंधी के चलते वाहन चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग की मानें तो आगामी 72 घंटे के लिए प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तेज धूल भरी आंधी और मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो प्रदेश में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बार-बार मौसम अपना रुख बदल रहा है. जिसके चलते तापमान में भी आज 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो इस समय सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में बाड़मेर का तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच में दर्ज किया जा रहा है. वहीं राजधानी जयपुर में भी तापमान 35 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है. सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते अभी से ही मई-जून जैसी गर्मी आमजन को सताने लगी है.

पढ़ें- स्वर्णिम विजय वर्ष: जयपुर की क्वीन्स रोड अब जानी जाएगी परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह के नाम पर

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीती रात भी ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री या उसके आसपास ही बना हुआ था. ऐसे में अब गर्मी के चलते आमजन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान के झुंझुनू, जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, चूरु जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है. इसके साथ ही गत 30 मार्च को कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर के अंतर्गत लहर चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.