जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक तक पहुंच गया था. राजधानी जयपुर में मौसम ने अपना रुख बदला और सुबह से ही तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का दौर भी जारी है. धूल भरी आंधी चलने की वजह से आम जन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इसके साथ ही धूल भरी आंधी आज राजधानी में वाहन चालकों के लिए आफत भी बन गई. दुपहिया वाहन चालकों को धूल भरी आंधी के चलते वाहन चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 72 घंटे के लिए प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तेज धूल भरी आंधी और मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो प्रदेश में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बार-बार मौसम अपना रुख बदल रहा है. जिसके चलते तापमान में भी आज 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो इस समय सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में बाड़मेर का तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच में दर्ज किया जा रहा है. वहीं राजधानी जयपुर में भी तापमान 35 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है. सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते अभी से ही मई-जून जैसी गर्मी आमजन को सताने लगी है.
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीती रात भी ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री या उसके आसपास ही बना हुआ था. ऐसे में अब गर्मी के चलते आमजन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान के झुंझुनू, जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, चूरु जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है. इसके साथ ही गत 30 मार्च को कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर के अंतर्गत लहर चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.