जयपुर. शहर के वैशालीनगर स्थित झारखंड महादेव मंदिर के पट करीब 8 माह बाद बुधवार से खुलेंगे. हालांकि, भक्तों को केवल दर्शन की अनुमति होगी जबकि जलाभिषेक सहित फूल-पत्ती चढ़ाना बंद रहेगा. वहीं, मंदिर सुबह में 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक और शाम में 5.45 बजे से रात्रि 7 बजे तक खुला रहेगा. इसको लेकर मंदिर में भीड़ नियंत्रित करने के लिए कड़े प्रबंधन किए गए है.
पढ़ें- दक्षिण भारतीय शैली में बने झारखंड महादेव मंदिर में सावन सोमवार के मौके पर उमड़े शिवभक्त
वहीं, मंदिर में दर्शनार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा, साथ ही मंदिर में प्रवेश करते समय आयुर्वेदिक सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंस सहित अन्य गाइडलाइंस का पालन करते हुए दर्शन करने होंगे. इसको देखते हुए मंदिर कमेटी के स्वयंसेवक कल अपनी सेवाएं देंगे और लोगों को सख्ती से नियमों का पालन करवाते हुए दर्शन के लिए आगे बढ़ाएंगे.
दक्षिण भारतीय शैली में बने झारखंड महादेव मंदिर में सावन सोमवार के मौके पर उमड़े शिवभक्त
जयपुर. जिले में कृष्ण पक्ष पंचमी कुमार योग में सावन के पहले सोमवार के अवसर पर आज सुबह से ही जिले के प्राचीन शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा. सहस्त्रघट, रुद्राभिषेक सहित अन्य अनुष्ठानों के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से ही शिवालयों में ॐ नमः शिवाय गूंज उठा. ऐसे में सावन के पहले सोमवार के दिन हम आपको एक ऐसे मंदिर के दर्शन करवाते है जो बना तो जयपुर में है, लेकिन उसकी एक-एक झलक झारखंड के मंदिरों जैसी है.