जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद अब मुख्य सचिव डी बी गुप्ता महीने की 5 तारीख को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी विभागों से बजट घोषणा में की गई घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा रिपोर्ट लेंगे. इसको लेकर सभी विभागों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं. मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने कहा कि बजट घोषणा के कई कार्यों को पूर्णता की ओर ले जाया जा चुका है.
मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर बैठक लेना सतत प्रक्रिया है. इस बार बजट क्रियान्विति को लेकर समय भी कम मिला है, क्योंकि जुलाई में बजट घोषणा कर दी गई थी. ऐसे में इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए 8 महीने का वक्त है.
इसको लेकर पहले यह देखा गया कि किन कामों को तत्काल प्रभाव से पूरा किया जा सकता है. उसके बाद दूसरे नंबर पर उन कामों को लिया गया, जो इस वित्तीय वर्ष में किए जा सकते हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर उन कामों को हाथ में लिया गया जिनकी प्रक्रिया इसी सत्र में शुरू करनी है, लेकिन उसका काम दो-तीन साल तक चलना है. जैसे पुलिया बनाना, सड़क निर्माण करना, डैम बनाना जैसे कई कार्य हैं जो लंबी अवधि के लिए किए जाते हैं.
पढ़ेंः अलवर लिचिंग मामलाः राजस्थान हाईकोर्ट ने पहलू खान और उनके बेटों पर दर्ज FIR रद्द करने के दिए आदेश
मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने कहा कि इन सब का खाका तैयार किया गया है अगर बजट घोषणा के क्रियान्वयन और प्रक्रिया दोनों की बात करें तो काफी घोषणाएं है जो पूरी हो चुकी है. साथ ही कुछ घोषणाओं के लिए तुरंत आदेश दिए गए हैं. जबकि, कई कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है. मुख्य सचिव ने कहा कि नवंबर के पहले सप्ताह में बजट घोषणा के क्रियान्वयन को लेकर बैठक होगी.
जिसमें सभी विभागों से अब तक किए गए कामकाज का फीडबैक लिया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव डी बी गुप्ता सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके यह निर्देश दिए थे कि बजट घोषणा में किए गए सरकार के कामकाज की क्रियान्विति को लेकर मुख्य सचिव स्तर पर विभागों की समीक्षा की जाएगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे कि वह सभी विभागों से बजट घोषणा की क्रियान्विति को लेकर लगातार फीडबैक लें. इसके बाद मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने सभी विभागों को चिट्ठी लिखकर निर्देश दिए थे कि महीने की 5 तारीख को नियमित बजट घोषणा की क्रियान्विति को लेकर बैठक होगी. जिसमें सभी विभाग अपने अपने कामकाज की विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे.