जयपुर. प्रदेश में 26 सितंबर को रीट की महापरीक्षा आयोजित होने जा रही है. 16 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेंगे. इस परीक्षा में राजस्थान के ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी अभ्यार्थी भाग लेने अलग-अलग जिलों से अपने केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.
पढ़ेंः REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
इतने बड़े स्तर पर पहली बार होने वाली परीक्षा में अभ्यार्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने निशुक्ल यात्रा के साथ-साथ रहने और खाने की भी निशुक्ल व्यवस्था की है. प्रदेश में इस तरह की व्यवस्थाओं को देख अन्य राज्य से आने वाले अभ्यार्थी गहलोत सरकार की तारीफ कर रहे हैं. जिसके वीडियो सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
राजस्थान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने ट्विटर के जरिए झारखंड और मध्य प्रदेश के रीट अभ्यर्थियों के वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें यह दोनों अभ्यार्थी न केवल प्रदेश की गहलोत सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ कर रहे हैं बल्कि अन्य राज्यों की सरकारों को भी राजस्थान सरकार की तर्ज पर व्यवस्था करने की सलाह दे रहे हैं.
इन अभ्यर्थियों ने कहा कि वह 26 तारीख को होने वाली रीट की परीक्षा देने के लिए झारखंड और मध्य प्रदेश से झालावाड़ पहुंचे हैं. यहां सरकार की ओर से निशुल्क यात्रा और रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. इससे अभ्यार्थियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लाखों बेरोजगार ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. ऐसे में सरकार की व्यवस्था से उन्हें बड़ी मदद मिली है.
पढ़ेंः REET 2021: नकल गिरोह का पर्दाफाश, 2 शिक्षक गिरफ्तार...10 लाख रुपए बरामद
बता दें कि 26 सितम्बर को दो पारियों में आयोजित होने वाली रीट-2021 परीक्षा के लिए प्रदेश में 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए 16 लाख 22 हजार 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. प्रदेश सरकार ने अभ्यार्थियों के आने-जाने को फ्री कर दिया है. इसके साथ ही इंदिरा रसोई योजना के तहत खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है.
सरकार ने सभी स्थाई और अस्थाई रैन बसेरों के अलावा धर्मशाला में भी इन अभ्यर्थियों के निशुल्क रहने की व्यवस्था की है. इसके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की आम आवाम से भी अपील की थी कि जो भी अभ्यार्थी आ रहे हैं उनके लिए सामाजिक सरोकार में जो भी मदद हो सकती वह यथासंभव करे.