ETV Bharat / city

गंगा में विसर्जन का इंतजार कर रहीं निराश्रित दिवंगतों की अस्थियां, पूजा कर हरिद्वार किया रवाना

गंगा में विसर्जन का इंतजार कर रहीं अस्थियों का अब विसर्जन किया जा सकेगा. समाजसेवी जी.डी केसवानी इन अस्थियों को लेकर हरिद्वार जा रहे हैं. शहर के आदर्श नगर श्मशान में विसर्जन से पहले अस्थियों की पूजा की गई.

mortal remains
mortal remains
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 5:05 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के श्मशान में निराश्रित दिवंगतों की अस्थियां विसर्जन का इंतजार कर रही हैं. ऐसी अस्थियां अब गंगा में विसर्जित की जाएंगी. समाजसेवी जी.डी केसवानी इन अस्थियों को लेकर हरिद्वार जा रहे हैं. शहर के आदर्श नगर श्मशान में निराश्रित दिवंगतों की अस्थियों की विसर्जन से पहले पूजा की गई.

श्मशान में कई दिनों से ऐसे अस्थि कलश रखे हुए थे, जिनके विसर्जन के लिए कोई आश्रित नहीं आया. विसर्जन का इंतजार कर रहीं अस्थियों के लिए समाजसेवी आगे आए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने शहर के श्मशानों से निराश्रित दिवंगतों की अस्थियों को गंगा में विसर्जन के लिए हरिद्वार रवाना किया है.

अस्थियों का अब हो सकेगा विसर्जन

पढ़ें: सांसद रंजीता कोली पर हमले की जांच और कार्रवाई के लिए CM गहलोत ने दिए निर्देश, SOG और SIT करेगी जांच

अरोड़ा ने बताया कि केसवानी असहाय दिवगंतों के अस्थि कलशों को विसर्जन के लिए हरिद्वार लेकर जा रहे हैं. जिन दिवगंतों की अस्थि विसर्जन के लिए कोई नहीं होता है, उनकी अस्थी विजर्सन का काम केसवानी करते हैं. अस्थि विसर्जन से पहले दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए पूजा और प्रार्थना की गई.

जयपुर. राजधानी जयपुर के श्मशान में निराश्रित दिवंगतों की अस्थियां विसर्जन का इंतजार कर रही हैं. ऐसी अस्थियां अब गंगा में विसर्जित की जाएंगी. समाजसेवी जी.डी केसवानी इन अस्थियों को लेकर हरिद्वार जा रहे हैं. शहर के आदर्श नगर श्मशान में निराश्रित दिवंगतों की अस्थियों की विसर्जन से पहले पूजा की गई.

श्मशान में कई दिनों से ऐसे अस्थि कलश रखे हुए थे, जिनके विसर्जन के लिए कोई आश्रित नहीं आया. विसर्जन का इंतजार कर रहीं अस्थियों के लिए समाजसेवी आगे आए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने शहर के श्मशानों से निराश्रित दिवंगतों की अस्थियों को गंगा में विसर्जन के लिए हरिद्वार रवाना किया है.

अस्थियों का अब हो सकेगा विसर्जन

पढ़ें: सांसद रंजीता कोली पर हमले की जांच और कार्रवाई के लिए CM गहलोत ने दिए निर्देश, SOG और SIT करेगी जांच

अरोड़ा ने बताया कि केसवानी असहाय दिवगंतों के अस्थि कलशों को विसर्जन के लिए हरिद्वार लेकर जा रहे हैं. जिन दिवगंतों की अस्थि विसर्जन के लिए कोई नहीं होता है, उनकी अस्थी विजर्सन का काम केसवानी करते हैं. अस्थि विसर्जन से पहले दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए पूजा और प्रार्थना की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.