जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट परिसर में इन दिनों आवारा कुत्तों ने आतंक फैला रखा है. आवारा कुत्ते आए दिन हाईकोर्ट स्टाफ या वकील पर हमला कर रहे हैं. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हाईकोर्ट प्रशासन ने हेरिटेज नगर निगम को पत्र लिखकर सहायता मांगी है.
निगम आयुक्त को लिखे पत्र में कहा गया कि हाईकोर्ट परिसर में वकीलों और स्टाफ को कुत्ते काटने की घटनाओं के बाद की गई शिकायत पर निगम कर्मचारियों ने कुछ कुत्तों को पकड़ा था, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें कुछ दूर पर ले जाकर छोड़ दिया. इसके चलते फिर से आवारा कुत्ते हाईकोर्ट परिसर में घूमते रहते हैं.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्टः कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती 2021 के रिक्त पद नहीं भरने पर मांगा जवाब
इसके अलावा अब कुत्ते वापस वकीलों और कोर्ट कर्मचारियों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे में समस्या से निजात दिलाने के लिए कर्मचारियों को संसाधनों के साथ भेजा जाए. हाईकोर्ट परिसर में आए दिन बड़ी संख्या में लंगूर और आवारा कुत्ते भी आ जाते हैं जिसके चलते वकीलों, पक्षकारों और कोर्ट कर्मचारियों में भय बना रहता है.