ETV Bharat / city

जयपुर: पेट्रोल पंप के पास निर्माणाधीन मकान में लगी भयानक आग, बड़ा हादसा टला - Jaipur News

जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में केसर चौराहे के पास एक निर्माणाधीन 2 मंजिला मकान में आग लग गई. जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहोल हो गया, क्योंकि मकान के पास में ही पेट्रोल पंप था. सूचना पर पहुंची दमकल की करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

House fire in jaipur,जयपुर में मकान में लगी आग, अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
निर्माणाधीन मकान में लगी आग
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:20 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक निर्माणाधीन दो मंजिला मकान में अचानक से आग लग गई. घटना केसर चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास की है. जहां पर करीब 1000 वर्ग से ज्यादा की भूमि पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था.

निर्माणाधीन मकान में लगी आग

जानकारी के अनुसार मकान में पेंट और फर्नीचर का कार्य चल रहा था. अचानक मकान के अंदर से धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते मकान में से आग की लपटें निकलने लगी. इस दौरान आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. खास बात यह है कि मकान के पास पेट्रोल पंप भी मौजूद था. ऐसे में पेट्रोल पंप में आग लगने की आशंका को देखते हुए सूचना मिलने के बाद दमकल की करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची. उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग कम होने की बजाय बढ़ती चली गई.

देखते ही देखते मौके पर भगदड़ मच गई और लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. मगर आग पर काबू पाया जाता उससे पहले ही पूरा मकान जलकर खाक हो गया. आग में करोड़ो रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

House fire in jaipur,जयपुर में मकान में लगी आग, अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

ये पढ़ें: फीस वसूली मामले में कमेटी गठन की जानकारी देकर मांगा समय

पुलिस के मुताबिक यह मकान राधेश्याम जाट का था. आग लगने के मुख्य कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्रारंभिक जांच में आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त 2 मंजिला इस मकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था वरना जनहानि भी हो सकती थी. इतना ही नहीं पेट्रोल पंप मकान के पास होने के चलते ब्लास्ट होने का खतरा भी बना हुआ था. लेकिन दमकल कर्मियों ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया. बहरहाल पुलिस आग के कारणों का पता लगा कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

अवैध कॉलोनी बसाने के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई

जयपुर विकास प्राधिकरण अवैध कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. जेडीए ने 7 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए अजमेर रोड के पास ग्राम कलवाडा में करीब 7 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है.

House fire in jaipur,जयपुर में मकान में लगी आग, अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई

जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 11 के क्षेत्राधिकार में मुख्य अजमेर रोड के पास ग्राम कलवाड़ा के खसरा नंबर 1224 और 1226 में करीब 7 बीघा भूमि पर बृज विहार के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के ही अवैध कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल सड़के, पत्थरगढ़ी, पिल्लर और अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए थे.

ये पढ़ें: सिनोदिया हत्याकांड: चश्मदीद भागचंद चोटिया हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगता रह गया, 18 अक्टूर को हो गई हत्या

इस पर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 11 राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है. प्रवर्तन अधिकारी जोन 11 व जोन 14, स्थानीय पुलिस थाना सेज का जाब्ता, जेडीए में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

बता दें कि जेडीए की ओर से अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए को काफी समय से अवैध कॉलोनी बसाने और अवैध निर्माणों की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर जेडीए ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं अभी भी कई जगहों पर अवैध कालोनियां और अवैध निर्माणों की शिकायतें आ रही है. जिन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक निर्माणाधीन दो मंजिला मकान में अचानक से आग लग गई. घटना केसर चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास की है. जहां पर करीब 1000 वर्ग से ज्यादा की भूमि पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था.

निर्माणाधीन मकान में लगी आग

जानकारी के अनुसार मकान में पेंट और फर्नीचर का कार्य चल रहा था. अचानक मकान के अंदर से धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते मकान में से आग की लपटें निकलने लगी. इस दौरान आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. खास बात यह है कि मकान के पास पेट्रोल पंप भी मौजूद था. ऐसे में पेट्रोल पंप में आग लगने की आशंका को देखते हुए सूचना मिलने के बाद दमकल की करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची. उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग कम होने की बजाय बढ़ती चली गई.

देखते ही देखते मौके पर भगदड़ मच गई और लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. मगर आग पर काबू पाया जाता उससे पहले ही पूरा मकान जलकर खाक हो गया. आग में करोड़ो रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

House fire in jaipur,जयपुर में मकान में लगी आग, अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

ये पढ़ें: फीस वसूली मामले में कमेटी गठन की जानकारी देकर मांगा समय

पुलिस के मुताबिक यह मकान राधेश्याम जाट का था. आग लगने के मुख्य कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्रारंभिक जांच में आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त 2 मंजिला इस मकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था वरना जनहानि भी हो सकती थी. इतना ही नहीं पेट्रोल पंप मकान के पास होने के चलते ब्लास्ट होने का खतरा भी बना हुआ था. लेकिन दमकल कर्मियों ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया. बहरहाल पुलिस आग के कारणों का पता लगा कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

अवैध कॉलोनी बसाने के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई

जयपुर विकास प्राधिकरण अवैध कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. जेडीए ने 7 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए अजमेर रोड के पास ग्राम कलवाडा में करीब 7 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है.

House fire in jaipur,जयपुर में मकान में लगी आग, अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई

जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 11 के क्षेत्राधिकार में मुख्य अजमेर रोड के पास ग्राम कलवाड़ा के खसरा नंबर 1224 और 1226 में करीब 7 बीघा भूमि पर बृज विहार के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के ही अवैध कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल सड़के, पत्थरगढ़ी, पिल्लर और अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए थे.

ये पढ़ें: सिनोदिया हत्याकांड: चश्मदीद भागचंद चोटिया हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगता रह गया, 18 अक्टूर को हो गई हत्या

इस पर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 11 राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है. प्रवर्तन अधिकारी जोन 11 व जोन 14, स्थानीय पुलिस थाना सेज का जाब्ता, जेडीए में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

बता दें कि जेडीए की ओर से अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए को काफी समय से अवैध कॉलोनी बसाने और अवैध निर्माणों की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर जेडीए ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं अभी भी कई जगहों पर अवैध कालोनियां और अवैध निर्माणों की शिकायतें आ रही है. जिन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.