ETV Bharat / city

Jaipur International Airport जयपुर एयरपोर्ट पर होगा बदलाव, जानिए कौन सा होगा नया टर्मिनल - Etv Bharat Rajasthan News

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द ही यात्रियों को अलग-अलग टर्मिनल से अंतरराष्ट्रीय व घरेलू उड़ान की सुविधा दी जाएगी. अक्टूबर से इंटरनेशनल फ्लाइट टर्मिनल 1 (International Flight from Terminal 1 at Jaipur Airport) और घरेलू फ्लाइट टर्मिनल 2 से मिल सकेगी. इसके अलावा आगामी कुछ महीनों में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.

Jaipur International Airport
जयपुर एयरपोर्ट पर होगा बदलाव
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 1:08 PM IST

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द ही कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल एयरपोर्ट का पूरा संचालन अडानी समूह की ओर से किया जा रहा है. जयपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय व घरेलू उड़ानों का संचालन होता है, जिसमें प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन रहता है. अब जल्द ही यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए नए टर्मिनल पर जाना होगा और घरेलू उड़ान के लिए अलग टर्मिनल (Terminal will Change at Jaipur airport) बनाया जा रहा है. आगामी कुछ महीनों में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन टर्मिनल-1 से - जयपुर एयरपोर्ट को 25 अक्टूबर से नया टर्मिनल भवन मिल जाएगा, इसके बाद उड़ान के लिए यात्रियों की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अक्टूबर से इंटरनेशनल फ्लाइट टर्मिनल 1 (International Flight from Terminal 1 at Jaipur Airport) और घरेलू फ्लाइट टर्मिनल 2 से मिल सकेगी. 15 जुलाई 2013 तक जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन टर्मिनल-2 के भवनों से होता था. मौजूदा टर्मिनल 2 से घरेलू फ्लाइट संचालित होती थी, वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए टर्मिनल-1 था. 16 जुलाई 2013 को एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को बंद कर दिया गया, जिसके बाद इंटरनेशनल फ्लाइट को टर्मिनल-2 पर शिफ्ट कर दिया गया. वर्ष 2017 से टर्मिनल-2 पर यात्री भार अधिक होने लगा तो टर्मिनल-1 के क्षेत्र को 11,500 वर्ग मीटर और बढ़ाया गया.

पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग! चंडीगढ़ से मुंबई जा रही थी इंडिगो फ्लाइट

सुरक्षा में यह रहेगी व्यवस्था - अडानी समूह के पास वर्तमान में 600 सुरक्षाकर्मी हैं. टर्मिनल-1 शुरू होते ही यह संख्या बढ़कर 800 हो जाएगी. इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी वर्तमान में कार्य कर रहे हैं, जिन्हें पहले ट्रेनिंग दी जाती है. जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स (International Flight from Terminal 1 at Jaipur Airport) के लिए चिन्हित किया गया है. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से 6 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स (6 international flights from Jaipur) का संचालन हो रहा है और कोरोना से पहले यहां से 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता था. दुबई की 2, शाहजहां, मस्कट, आबू धाबी और बैंकॉक के लिए एक-एक फ्लाइट वर्तमान में संचालित होती है.

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द ही कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल एयरपोर्ट का पूरा संचालन अडानी समूह की ओर से किया जा रहा है. जयपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय व घरेलू उड़ानों का संचालन होता है, जिसमें प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन रहता है. अब जल्द ही यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए नए टर्मिनल पर जाना होगा और घरेलू उड़ान के लिए अलग टर्मिनल (Terminal will Change at Jaipur airport) बनाया जा रहा है. आगामी कुछ महीनों में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन टर्मिनल-1 से - जयपुर एयरपोर्ट को 25 अक्टूबर से नया टर्मिनल भवन मिल जाएगा, इसके बाद उड़ान के लिए यात्रियों की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अक्टूबर से इंटरनेशनल फ्लाइट टर्मिनल 1 (International Flight from Terminal 1 at Jaipur Airport) और घरेलू फ्लाइट टर्मिनल 2 से मिल सकेगी. 15 जुलाई 2013 तक जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन टर्मिनल-2 के भवनों से होता था. मौजूदा टर्मिनल 2 से घरेलू फ्लाइट संचालित होती थी, वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए टर्मिनल-1 था. 16 जुलाई 2013 को एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को बंद कर दिया गया, जिसके बाद इंटरनेशनल फ्लाइट को टर्मिनल-2 पर शिफ्ट कर दिया गया. वर्ष 2017 से टर्मिनल-2 पर यात्री भार अधिक होने लगा तो टर्मिनल-1 के क्षेत्र को 11,500 वर्ग मीटर और बढ़ाया गया.

पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग! चंडीगढ़ से मुंबई जा रही थी इंडिगो फ्लाइट

सुरक्षा में यह रहेगी व्यवस्था - अडानी समूह के पास वर्तमान में 600 सुरक्षाकर्मी हैं. टर्मिनल-1 शुरू होते ही यह संख्या बढ़कर 800 हो जाएगी. इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी वर्तमान में कार्य कर रहे हैं, जिन्हें पहले ट्रेनिंग दी जाती है. जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स (International Flight from Terminal 1 at Jaipur Airport) के लिए चिन्हित किया गया है. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से 6 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स (6 international flights from Jaipur) का संचालन हो रहा है और कोरोना से पहले यहां से 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता था. दुबई की 2, शाहजहां, मस्कट, आबू धाबी और बैंकॉक के लिए एक-एक फ्लाइट वर्तमान में संचालित होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.