जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही सर्दी भी अपने तेवर दिखा रही है. बीती रात भी प्रदेश में तापमान का मिलाजुला असर देखने को मिला. ज्यादातर शहरों के तापमान की बात की जाए तो सभी शहरों में तापमान 10 डिग्री से अधिक ही दर्ज किया गया. लेकिन प्रदेश में चल रही शीतलहर और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने के बाद से आम जन को तेज सर्द हवाओं का सामना भी करना पड़ रहा है.
बीती रात प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीती रात चित्तौड़ में तापमान 15.7 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं बीते 3 दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की जा रही है. 24 घंटे में राजधानी जयपुर में बारिश की बात की जाए तो राजधानी जयपुर के अंतर्गत 2.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: बड़ा फेरबदल : गहलोत सरकार ने जारी की 21 IAS, 56 आईपीएस और 28 IFS अधिकारियों की तबादला सूची
सर्वाधिक बारिश की बात की जाए तो अजमेर में 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो बीती रात न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू में बीती रात न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी में तापमान 15.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं माउंट आबू के के अलावा बीती रात किसी भी शहर में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया.
हालांकि प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो विभाग का मानना है कि अभी आने वाले 4 से 5 दिन प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय हो जाने और पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते उत्तरी भारत के अंतर्गत लगातार शीतलहर का कहर बना हुआ है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.
प्रदेश में रात के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर
- अजमेर 15.0 डिग्री
- भीलवाड़ा 14. 2 डिग्री
- वनस्थली 15.0 डिग्री
- जयपुर 14.3 डिग्री
- पिलानी 4.3 डिग्री
- सीकर 12.5 डिग्री
- जैसलमेर 19.7 डिग्री
- जोधपुर 15.6 डिग्री माउंट
- आबू 2.4 डिग्री
- बीकानेर 13. 4 डिग्री
- चूरु 14.5 डिग्री
- श्रीगंगानगर 11.3 डिग्री
बारिश ने बढ़ाई ठंड
जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में बीती शाम से सुबह तक जमकर बारिश हुई. तहसील रिकॉर्ड के अनुसार सुबह तक 19 एमएम बारिश दर्ज की गई, वही बारिश के बाद विद्युत सप्लाई ठप हो गई जिसके चलते रात भर पूरा कस्बेवासियों को अंधेरे में रहना पड़ा. बैमाैसम बारिश से जनजीवन भी काफी प्रभावित हुआ. कल शाम शुरु हुई बारिश का दौर सुबह तक चलता रहा, जाे अब तक जारी है. आकाशीय बिजली व तेज गर्जना के साथ रात भर कभी धीरे तो कभी तेज बारिश होती रही. वहीं अच्छी मावठ से फसलाें काे काफी फायदा मिला है. किसानों ने इस समय की बारिश को फसलों के लिए वरदान बताया है.