जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए अहमदाबाद-नई दिल्ली-अहमदाबाद और अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस के रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.
सर्दियों के सीजन के चलते इन दिनों ट्रेनों में काफी यात्री भार देखने को मिल रहा है. जिसके चलते यात्रियों के टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में डिब्बों की बढ़ोतरी से यात्रियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी.
इन ट्रेनों में बढ़ाएं अस्थाई डिब्बे-
- गाड़ी संख्या 12957/ 12958 अहमदाबाद-नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक एक थर्ड एसी की बढ़ोतरी की गई है.
- साथ ही नई दिल्ली से 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. वहीं डिब्बों की बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली कैंट और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगी.
- गाड़ी संख्या 19403/19404 अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 24 दिसंबर को और सुल्तानपुर से 25 दिसंबर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- डिब्बों की बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग पालनपुर, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, दिल्ली कैंट, बरेली, लखनऊ और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान की 80 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.
यह भी पढ़ें. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ब्रेक फेल होने से ऑयल टैंकर ने रेड सिग्नल पर खड़ी वाहनों को मारी टक्कर, कई गाड़ियां क्षतिग्रत
बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में बढ़ाए एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे-
रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में भी एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14311/ 14312/ 14321/ 14322 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है. वहीं भुज से 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 11 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
यह भी पढ़ें. प्रदेश में सौर, पवन और हाइब्रिड ऊर्जा नीति 2019 जारी, 30 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य
डिब्बों की बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, किशनगढ़, मेहसाणा, अहमदाबाद, गांधीधाम और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.