ETV Bharat / city

राजस्थान में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert - राजस्थान में गर्मी का सितम

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में सूर्य देव के तीखे तेवर से आमजन के पसीने छूट रहे हैं. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 45 डिग्री के नजदीक पहुंच रहा है, तो कई जिलों का तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है. इसके साथ ही रात का सर्वाधिक तापमान भी 31 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी कर रखा है.

temperature in rajasthan
राजस्थान में बढ़ा गर्मी का सितम
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 12:27 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में जहां एक तरफ कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सूर्य देव के तीखे तेवर के आगे भी आमजन के पसीने छूट रहे हैं. लगातार प्रदेश का तापमान बढ़कर 45 डिग्री की ओर बढ़ता जा रहा है. आज भी प्रदेश के कई जिलों में तापमान की बात की जाए तो तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है.

राजस्थान में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार...

वहीं, प्रदेश आज प्रदेश में सर्वाधिक तापमान भरतपुर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आज सर्वाधिक तापमान भरतपुर में 45.7 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जयपुर का तापमान बढ़कर आज गुरुवार को 42.2 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में आज किसी भी शहर में दिन का तापमान 42 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो रात के न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और न्यूनतम तापमान ज्यादातर शहरों में 25 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया है.

पढ़ें : CM गहलोत के कोरोना संक्रमित होने पर दुआओं का दौर शुरू, कई नेताओं ने व्यक्त की चिंता

बुधवार रात के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री वनस्थली में दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बीती रात सर्वाधिक तापमान फालोदी में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीती रात फालोदी में रात का तापमान 31.9 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में मई के महीने की शुरुआत में ही ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 50 डिग्री के नजदीक तक पहुंच जाएगा.

तापमान के 50 डिग्री के नजदीक तक पहुंच जाने के साथ ही गर्मी का कहर भी आमजन को और सताने लगेगा. साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि दिन और रात का तापमान अभी औसत से दो से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से 2 मई तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, जिले में मेघ गर्जना, वज्रपात, धूल भरी आंधी के साथ अचानक तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी कर रखा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में जहां एक तरफ कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सूर्य देव के तीखे तेवर के आगे भी आमजन के पसीने छूट रहे हैं. लगातार प्रदेश का तापमान बढ़कर 45 डिग्री की ओर बढ़ता जा रहा है. आज भी प्रदेश के कई जिलों में तापमान की बात की जाए तो तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है.

राजस्थान में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार...

वहीं, प्रदेश आज प्रदेश में सर्वाधिक तापमान भरतपुर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आज सर्वाधिक तापमान भरतपुर में 45.7 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जयपुर का तापमान बढ़कर आज गुरुवार को 42.2 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में आज किसी भी शहर में दिन का तापमान 42 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो रात के न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और न्यूनतम तापमान ज्यादातर शहरों में 25 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया है.

पढ़ें : CM गहलोत के कोरोना संक्रमित होने पर दुआओं का दौर शुरू, कई नेताओं ने व्यक्त की चिंता

बुधवार रात के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री वनस्थली में दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बीती रात सर्वाधिक तापमान फालोदी में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीती रात फालोदी में रात का तापमान 31.9 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में मई के महीने की शुरुआत में ही ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 50 डिग्री के नजदीक तक पहुंच जाएगा.

तापमान के 50 डिग्री के नजदीक तक पहुंच जाने के साथ ही गर्मी का कहर भी आमजन को और सताने लगेगा. साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि दिन और रात का तापमान अभी औसत से दो से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से 2 मई तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, जिले में मेघ गर्जना, वज्रपात, धूल भरी आंधी के साथ अचानक तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी कर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.