जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. मंगलवार को पारा 4 से 5 डिग्री तक लुढ़का. प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने एक बार फिर यलो अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार को तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली. एक बार फिर प्रदेश के कई शहरों का तापमान 25 डिग्री के नीचे आ गया है. सोमवार को बाड़मेर का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया था. जबकि मंगलवार को बाड़मेर में दिन का तापमान 23. 6 डिग्री दर्ज किया गया. जयपुर और उदयपुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.
पढ़ेंः विधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया
जयपुर और उदयपुर का तापमान 24.0 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान श्रीगंगानगर में 14.1 डिग्री दर्ज किया गया है.
रात के तापमान की बात करें तो अब भी प्रदेश के 12 से ज्यादा शहरों का तापमान 10 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020ः तीसरे चरण का मतदान कल, 1700 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट
मंगलवार की रात सबसे अधिक तापमान अजमेर में 14.0 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान 9.5 डिग्री जैसलमेर में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का मानना है, कि 31 जनवरी से पहले एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की जा सकती है. मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश श्रीगंगानगर के करणपुर में 22.0 मिलीमीटर दर्ज की गई है. बीकानेर, हनुमानगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई.
मौसम विभाग का मानना है, कि आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के तापमान में एक बार फिर 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
पढ़ेंः राहुल की आक्रोश रैली में आक्रोश तो दिखा नहीं पर मनोरंजन जरूर दिखाई दियाः सतीश पूनिया
इन जिलों में चेतावनी
मौसम विभाग ने सीकर, झुंझुनू, अलवर, जयपुर, सवाई माधोपुर,भरतपुर, दौसा, धौलपुर ,करौली ,चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर ,सहित कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया हुआ है. 30 जनवरी तक प्रदेश में एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. शीत लहर के साथ घना कोहरा भी छा सकता है.