जयपुर. राजस्थान प्रदेश में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. प्रदेश में कभी सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सताने लगते हैं, तो कभी अचानक बारिश होने से मौसम एकाएक बदल जाता है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में शुक्रवार को तीसरे दिन भी बरसात का दौर जारी रहा. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई.
जयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में बीती रात से सुबह तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर भी जारी रहा. इसके साथ ही झीलों नगरी उदयपुर की बात करें तो यहां शुक्रवार को बारिश का दौर देखने को मिला. यहां बेर के आकार के ओले भी गिरे. जयपुर में बीती रात तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं प्रदेश के औसत तापमान में यह गिरवाट 5 डिग्री तक की रही.
अधिकांश स्थानों पर तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. सबसे अधिक वर्षा सीकर जिले में 17.8 एमएम, लक्ष्मणगढ़ अलवर में 13 एमएम, मालाखेड़ा में 12 एमएम, जयपुर में 6 एमएम, बूंदी 5.0 एमएम, कोटा 1.8 एमएम, चित्तौड़गढ़ 1 एमएम, चूरु 1.0 एमएम, बिदासर 14 एमएम, बीकानेर 4.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर से बड़ी खबर: इंदौर से लौटे पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान-गुजरात की सीमा सील
इसके साथ ही अजमेर के तापमान की बात की जाए, तो यहां बीती रात तापमान में 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. इसके साथ ही बीती रात अजमेर का तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में बीती रात सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, यह जोधपुर और बीकानेर जिले में दर्ज किया गया. जोधपुर और बीकानेर में रात का तापमान 18.3 डिग्री दर्ज किया गया, तो वहीं बीती रात सबसे कम तापमान जैसलमेर जिले में 14.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
प्रदेश में शुक्रवार को दिन के सर्वाधिक तापमान की दिन में बात की जाए तो, यह बाड़मेर जिले (29.5 डिग्री) में दर्ज किया गया. आपको बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में किसी भी शहर का दिन का तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया. ऐसे में आमजन को एक बार फिर गर्मी में कुछ राहत का एहसास हुआ. प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में आज बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर और सीकर सहित कई स्थानों पर ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि 30 मार्च तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.