जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले पर केंद्र की ओर से एक दल जांच के लिए कोटा भेजा गया था. जिसे लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि जब यूपी में बच्चों की मौत हुई तब केंद्र सरकार की ओर से जांच दल क्यों नहीं भेजा गया.
मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र में बच्चों की मौत हुई, तब केंद्र की बीजेपी सरकार की ओर से कोई जांच दल अस्पताल में नहीं भेजा गया. ऐसे में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि पहले वे अपनी गिरेबान में झांके.
पढ़ेंः स्पेशल: तापमान, Oxygen और ग्लूकोज की कमी से दम तोड़ रहे बच्चे...
साथ ही कहा कि बीजेपी शासित प्रदेशों में शिशु मृत्यु दर के क्या हालात है, पहले इसे लेकर रिपोर्ट जारी करें. दरअसल कोटा के जेके लोन अस्पताल में पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा था कि अस्पताल में इलाज को लेकर व्यवस्थाएं ठीक नहीं थी और सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम नहीं होने के चलते बच्चों की मौत हुई है.