ETV Bharat / city

नई खनन नीति : दूसरे राज्यों में खनन प्रावधानों की स्टडी कर लौटी टीम...राजस्थान की खनन नीति में बेहतर प्रावधान की कवायद - Mining Policy Study Report

राजस्थान में खनन नीति के बेहतर प्रावधानों के लिए एक टीम ने ओड़िसा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ राज्यों के खनन प्रावधानों का तुलनात्मक अध्ययन किया. इस टीम अब लौटकर राजस्थान में खनन नीति में बेहतर प्रावधान करने के लिए रिपोर्ट सौंप दी है.

राजस्थान में नई खनन नीति
राजस्थान में नई खनन नीति
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 4:56 PM IST

जयपुर. राजस्थान में खनिज खनन और खनिज ब्लॉक की नीलामी में अन्य राज्यों में उपयोग में लाये जा रहे श्रेष्ठ प्रावधानों और प्रक्रियाओं को प्रदेश की परिस्थितियों के अनुसार अध्ययन कर अपनाया जाएगा. मंगलवार को ACS माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओड़िसा, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की अध्ययन रिपोर्ट देखी.

इस रिपोर्ट में शुरुआती तौर पर यह पाया गया कि राजस्थान में अन्य प्रदेशों की तुलना में कई व्यवस्थाएं और प्रावधान बेहतर हैं. राजस्थान के लिए मंगवाई गई ओड़िसा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की अध्ययन रिपोर्ट का उपयोग राज्य सरकार प्रदेश में तैयार की जा रही नई खनिज नीति के नियमों के सरलीकरण और विभागीय पुनः संरचना के प्रस्ताव में भी काम में लेगी.

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में खनिज खोज कार्य में तेजी लाकर और नए खनिज ब्लॉक तैयार कर नीलामी काम को गति दी जाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माइंस निदेशक के.बी. पांडेय ने कहा कि ज्यादातर प्रदेशों में प्रदेश खनिज निगम से खनन के साथ ही एक्सप्लोरेशन किया जा रहा है. वहीं निजी संस्थाओं क्रिसिल, एसबीआई कैब आदि की सेवाएं भी ली जा रही हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर में ट्रैक्टर से बरामद हुई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, एक आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि SME धर्मेंद्र गौड़ और ME आसिफ अंसारी ने छत्तीसगढ़ में, SME अनिल खिमसेरा, ME भीलवाड़ा लक्ष्मीनारायण और SG भीलवाड़ा एनपी सिंह ने कर्नाटक में, ADG एनके कोठ्यारी और ME विजिलेंस जयपुर जिनेश हुमड़ और निर्देशक खान के.बी. पांड्या, SM जोधपुर कृष्ण शर्मा और जियोलॉजिस्ट राजकुमार मीणा ने मध्य प्रदेश का दौरा कर अपनी अध्ययन रिपोर्ट तैयार की है.

नई खनन नीति के लिए ओड़िसा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की व्यवस्था का अध्ययन करने गई यह टीम अपने अध्ययन की रिपोर्ट विभाग को सौंप चुकी है. अब इस रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान में दूसरे राज्यों की बेहतर व्यवस्थाओं को अपनाया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान में खनिज खनन और खनिज ब्लॉक की नीलामी में अन्य राज्यों में उपयोग में लाये जा रहे श्रेष्ठ प्रावधानों और प्रक्रियाओं को प्रदेश की परिस्थितियों के अनुसार अध्ययन कर अपनाया जाएगा. मंगलवार को ACS माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओड़िसा, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की अध्ययन रिपोर्ट देखी.

इस रिपोर्ट में शुरुआती तौर पर यह पाया गया कि राजस्थान में अन्य प्रदेशों की तुलना में कई व्यवस्थाएं और प्रावधान बेहतर हैं. राजस्थान के लिए मंगवाई गई ओड़िसा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की अध्ययन रिपोर्ट का उपयोग राज्य सरकार प्रदेश में तैयार की जा रही नई खनिज नीति के नियमों के सरलीकरण और विभागीय पुनः संरचना के प्रस्ताव में भी काम में लेगी.

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में खनिज खोज कार्य में तेजी लाकर और नए खनिज ब्लॉक तैयार कर नीलामी काम को गति दी जाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माइंस निदेशक के.बी. पांडेय ने कहा कि ज्यादातर प्रदेशों में प्रदेश खनिज निगम से खनन के साथ ही एक्सप्लोरेशन किया जा रहा है. वहीं निजी संस्थाओं क्रिसिल, एसबीआई कैब आदि की सेवाएं भी ली जा रही हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर में ट्रैक्टर से बरामद हुई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, एक आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि SME धर्मेंद्र गौड़ और ME आसिफ अंसारी ने छत्तीसगढ़ में, SME अनिल खिमसेरा, ME भीलवाड़ा लक्ष्मीनारायण और SG भीलवाड़ा एनपी सिंह ने कर्नाटक में, ADG एनके कोठ्यारी और ME विजिलेंस जयपुर जिनेश हुमड़ और निर्देशक खान के.बी. पांड्या, SM जोधपुर कृष्ण शर्मा और जियोलॉजिस्ट राजकुमार मीणा ने मध्य प्रदेश का दौरा कर अपनी अध्ययन रिपोर्ट तैयार की है.

नई खनन नीति के लिए ओड़िसा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की व्यवस्था का अध्ययन करने गई यह टीम अपने अध्ययन की रिपोर्ट विभाग को सौंप चुकी है. अब इस रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान में दूसरे राज्यों की बेहतर व्यवस्थाओं को अपनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.