जयपुर. शिक्षा विभाग में हुए तबादलों का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है. मामले को लेकर बुधवार को शिक्षक संगठनो ने चुनौती देने की बात कही है. राजस्थान शिक्षक संगठन (प्रगतिशील) की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित हुई. बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई. लेकिन, खासतौर से शिक्षक तबादलों को लेकर मंथन ज्यादा हुआ.
वहीं, शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने कहा कि बैठक में तय किया गया है कि शिक्षक संगठन प्रदेश में हुए तबादलों को लेकर एक समीक्षात्मक रिपोर्ट तैयार करेगा. अगर तबादलों में धांधली मिली तो सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया जाएगा.
शिक्षा विभाग में हाल ही में 10 हजार से भी ज्यादा तबादले हुए है. लेकिन, तबादलों के बाद कई शिक्षक संगठन ने अनियमिताओं के आरोप लगाए है. गिरीश शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकारें हमेशा तबादला नीति की बात करती है. लेकिन, बिना नीति के तबादले करती आई है. सरकार कई ना कई संगठनों का लोकतांत्रिक रवैये को ध्वस्त करना चाहती है.
साथ ही अलग अलग राज्य सरकारों अपने स्तर पर शिक्षकों का शोषण करती आई है इसलिए अब संगठन तबादलों की समीक्षा कर रहा है और कुछ गलत पाया जाता है तो संगठन की ओर से आंदोलन किया जाएगा साथ ही सुप्रीम कोर्ट तक में चुनौती दी जाएगी.