जयपुर. पदोन्नति के लिए ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स को पास करवाने की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों का धरना शनिवार को भी जारी रहा. तेज बारिश में भी ये शिक्षक तंबू के नीचे खड़े रहे. गांधी जयंती के मौके पर उन्होंने गांधीजी के 3 बंदरों का पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया.
इससे पहले आंदोलनकारी शिक्षकों की कुलपति के साथ चौथे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. इसलिए इन शिक्षकों ने धरना जारी रखने का फैसला किया. दिन में हुई तेज बारिश के बीच भी इनका धरना जारी रहा.राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव संजय कुमार का कहना है कि पदोन्नति के लिए ग्रीवेंस कमेटी की मिनिट्स को पास करवाने के लिए सत्याग्रह पर बैठे शिक्षकों के साथ कुलपति प्रो. राजीव जैन के साथ चार दौर की वार्ता भी बेनतीजा साबित रही है.
कुलपति से नहीं मिला सकारात्मक आश्वासन
चार दौर की वार्ता में भी कुलपति की ओर से कोई भी सकारात्मक आश्वासन नहीं दिया गया. इसी बात को लेकर शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है की कमेटी की मिनट्स को कुलपति अपने स्तर पर भी अनुमोदित कर सकते हैं. परंतु कुछ लोग कुलपति को भ्रमित कर कमेटी की मिनिट्स को लेकर राजनीति कर रहे हैं.
पदोन्नति के लाभ से रोकने की कोशिश का आरोप
आंदोलनकारी शिक्षकों का कहना है कि कमेटी की मिनिट्स अगर पास हो जाती हैं तो इसमें बड़ी संख्या में आरक्षित वर्ग के शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा. शायद यही एक कारण है कि कुलपति इन शिक्षकों की ग्रीवेंस कमेटी की मिनिट्स को पास नहीं करना चाहते हैं.