जयपुर. राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एक टीचर की ओर से पिछले 6 महीनों से स्कूल की पूर्व छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी टीचर निखिल जोश को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस प्रकरण में स्कूल के प्रिंसिपल भी शक के घेरे में हैं.
ताज्जुब की बात यह है कि स्कूल के प्रिंसिपल फादर डोमिनिक एम.एरोकॉम को इस पूरे प्रकरण की जानकारी थी इसके बावजूद भी उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवाई. जब अशोक नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार को प्रकरण की जानकारी लगी तो उन्होंने खुद स्कूल टीचर निखिल जोश के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामले की जांच भी खुद की.
अशोक नगर थाना अधिकारी की ओर से की गई जांच में यह तथ्य प्रमाणित पाए गए कि सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के टीचर निखिल जोश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्कूल की अनेक पूर्व छात्राओं को काफी अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेजे हैं. जिसके चलते पूर्व छात्रों की ओर से निखिल जोश को इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है.
पुलिस को किया गुमराह करने का प्रयास
जब पुलिस ने टीचर निखिल जोश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने और 6 महीने से अकाउंट उपयोग नहीं करने की बात कही. साथ ही निखिल ने 2 दिन पूर्व ही इंस्टाग्राम अकाउंट का पुराना पासवर्ड बदल कर नया पासवर्ड डालने और उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से पूर्व छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजे जाने की सूचना मिलने की बात कही.
इस पर पुलिस ने निखिल से यह पूछा की जब उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से छात्राओं को अश्लील व गलत मैसेज भेजे जाने की सूचना मिली तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी?. साथ ही अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट क्यों नहीं किया. जिसका निखिल कोई भी जवाब नहीं दे पाया. साथ ही निखिल ने यह भी बताया कि उसने इस बारे में स्कूल के प्रिंसिपल फादर डोमिनिक एम.एरोकॉम को जानकारी दी तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट कराने से मना कर दिया.
पुलिस ने जब निखिल के मोबाइल की जांच की तो उसमें पूर्व छात्राओं को भेजे गए आपत्तिजनक मैसेज के स्क्रीनशॉट सेव पाए गए. जिसके चलते निखिल की ओर से किए जा रहे घिनौने कृत्य का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी टीचर निखिल जोश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ अलग से मामला दर्ज कर जांच करने की बात कह रही है.