ETV Bharat / city

जयपुर शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने का लक्ष्य, प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती - Plastic Free City

स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए जयपुर को प्लास्टिक फ्री सिटी भी बनना होगा. स्वच्छता सर्वेक्षण- 2021 की स्टार रेटिंग में इस बार प्लास्टिक फ्री सिटी के अंक जोड़े गए हैं, जिसका फीडबैक भी सीधे आम जनता से लिया जाएगा. ऐसे में अब निगम प्रशासन आम जनता को कागज के बैग भी वितरित करेगा, और प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती भी बरती जाएगी.

स्वच्छता सर्वेक्षण की स्टार रेटिंग, प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल,  जयपुर को प्लास्टिक फ्री बनाने का लक्ष्य, जयपुर की लेटेस्ट न्यूज,  महापौर सौम्या गुर्जर, jaipur latest news, rajasthan latest news, सिंगल यूज प्लास्टिक, Single use plastic, Aim to make Jaipur plastic free, Plastic bags used
प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 1:15 AM IST

जयपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण- 2021 की स्टार रेटिंग में प्लास्टिक उपयोग पर रोक की स्थिति में पूरे 100 फीसदी अंक नागरिकों के फीडबैक पर मिलेंगे. आम नागरिकों के फीडबैक पर ही माना जाएगा, कि शहर में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगी है या नहीं.

प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती

ऐसे में अब जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर दोनों नगर निगम सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के सामने शहर को प्लास्टिक फ्री करने की चुनौती होगी. इस चुनौती से पार पाने के लिए अब आम जनता का ही साथ लिया जाएगा. इस संबंध में ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि जयपुर को प्लास्टिक फ्री बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. प्लास्टिक की रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. साथ ही पेपर बैग प्रमोट करने के लिए उन्हें निगम स्तर पर बनवाकर वितरित किया जाएगा और प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती भी बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें: ब्रेन डेड से रितु की मौत के बाद अंगदान, 4 लोगों को मिलेगी नई जिंदगी

बता दें कि बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश को साल 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद युद्ध स्तर पर सभी प्रदेशों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाते हुए, इसके विकल्प निकाले गए. लेकिन कोरोना काल में एक बार फिर पॉलीथिन बैग, प्लास्टिक की बोतलें, फूड पैकेजिंग का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. यही नहीं सब्जी और फल विक्रेता भी कागज की थैलियां छोड़ एक बार फिर पॉलीथिन थैलियों को इस्तेमाल करने लगे हैं.

जयपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण- 2021 की स्टार रेटिंग में प्लास्टिक उपयोग पर रोक की स्थिति में पूरे 100 फीसदी अंक नागरिकों के फीडबैक पर मिलेंगे. आम नागरिकों के फीडबैक पर ही माना जाएगा, कि शहर में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगी है या नहीं.

प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती

ऐसे में अब जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर दोनों नगर निगम सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के सामने शहर को प्लास्टिक फ्री करने की चुनौती होगी. इस चुनौती से पार पाने के लिए अब आम जनता का ही साथ लिया जाएगा. इस संबंध में ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि जयपुर को प्लास्टिक फ्री बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. प्लास्टिक की रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. साथ ही पेपर बैग प्रमोट करने के लिए उन्हें निगम स्तर पर बनवाकर वितरित किया जाएगा और प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती भी बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें: ब्रेन डेड से रितु की मौत के बाद अंगदान, 4 लोगों को मिलेगी नई जिंदगी

बता दें कि बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश को साल 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद युद्ध स्तर पर सभी प्रदेशों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाते हुए, इसके विकल्प निकाले गए. लेकिन कोरोना काल में एक बार फिर पॉलीथिन बैग, प्लास्टिक की बोतलें, फूड पैकेजिंग का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. यही नहीं सब्जी और फल विक्रेता भी कागज की थैलियां छोड़ एक बार फिर पॉलीथिन थैलियों को इस्तेमाल करने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.