जयपुर. मंत्री खाचरियावास ने बुधवार को शासन सचिवालय में विभाग (Food Department Rajasthan Big Action) की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू होते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास (Food and Civil Supplies Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय शुरू हुई थी और यह राहुल गांधी और सोनिया गांधी की सोच थी कि लोगों को मुफ्त राशन मिले. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Act) के तहत 4 करोड़ 46 लाख लोग पंजीकृत हैं. इनमें से सरकारी कर्मचारी और इनकम टैक्स देने वाले करीब 20 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं.
खाचरियावास ने कहा कि कोरोना काल से केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जोड़ने का काम बंद किया हुआ है. हमने केंद्र सरकार से मांग की है कि जिन 20 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं, उनकी जगह दूसरे नाम जोड़ने का अवसर दिया जाए, ताकि इसको जिन लोगों को आवश्यकता है उन्हें मुफ्त राशन मिल सके. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 2013 में जब भाजपा सरकार आई थी तो उन्होंने जयपुर के लोगों के नाम एनएफएसए योजना से काट दिए और उनके नाम आज तक नहीं जोड़े गए हैं.
ऐसे लोग आज भी एनएफएसए में जोड़ने के लिए भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद धर्म का काम तो किया नहीं, उसके उलट नाम काटकर पाप जरूर कर दिया. उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में जयपुर शहर के लोगों के नाम काट दिए गए, जो अब तक नहीं जुड़े. अब नाम जोड़ने के लिए हमें केंद्र सरकार से बात करनी पड़ेगी और इसके बाद भी यदि नाम नहीं जोड़े जाते हैं तो मुख्यमंत्री से बात की जाएगी. जयपुर शहर के जिन लोगों को मुफ्त राशन की आवश्यकता है, उनके नाम एनएफएसए में जोड़ने का काम जरूर किया जाएगा.
मंत्री की मिलावटखोरों को चेतावनी...
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Food and Civil Supplies Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने मिलावटखोरों को भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि जो लोग तोल, एमआरपी, पैकेजिंग में गड़बड़ी करता है, पेट्रोल और डीजल कम देते हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा गैस एजेंसी में कोई गड़बड़ी होती है या कोई व्यक्ति कम देता है तो उसके खिलाफ भी विभाग सख्त कार्रवाई करेगा.
पढ़ें : उम्मीदों पर खरा उतरना और जुबान के लिए जान दे देना मेरी आदत : प्रताप सिंह खाचरियावास
पढे़ं : कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ही मिलेगा राशन, यहां जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
उन्होंने कहा कि आदमी छोटा हो या बड़ा हो, मिलावट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी. खाचरियावास ने ऐसे लोगों को भी चेतावनी दी जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं और इसके बावजूद भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पात्रता छोड़ देनी चाहिए, ताकि गरीब लोगों को राशन मिल सके. उन्होंने कहा कि हमारे विभाग की जिम्मेदारी है कि (Food Department Rajasthan) जो व्यक्ति पैसे देकर माल ले रहा है, उसे शुद्ध माल मिले, पूरा माल मिले और पैक्ड माल मिले.